
सूने घर का ताला तोडकऱ बदमाशों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
शहडोल. बुढ़ार थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में बीती रात सूने घर का ताला तोडकऱ बदमाशों ने नकद व जेवर पार कर दिया। घटना की शिकायत पीडि़त परिवार ने थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल बैगा अपने परिवार के साथ अपने ससुराल धनपुरा गया हुआ था, घर में बड़ी बेटी को छोड़ गया था जो रात में अपने बड़ी मां के घर सोने चली गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने सूने घर का ताला तोडकऱ अलमारी में रखा 80 हजार रुपए नकद एवं जेवर पार कर दिए। सुबह आसपास के लोगों ने देखा की ताला टूटा हुआ पड़ा है और दरवाजा खुला है। घटना की जानकारी प्रेमलाल बैगा के साथ ही पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है।
पीएम आवास के लिए रखा था पैसा
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसका पीएम आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका पैसा वह निकाल कर घर में रखा था। रिश्तेदारी में अचानक काम पड़ जाने के कारण वह चला गया। इसी दौरान बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नकदी सहित करीब 3 लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
06 Apr 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
