शहडोल । मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली बकहो ग्राम पंचायत में बंदर की कुत्तो के काटने से मौत के बाद ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ अर्थी निकाल नगर भ्रमण करा भू समाधी दे एक अनूठी मिशाल पेश की है शहडोल जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बकहो वार्ड नं 6 कुछ बंदर रहते थे गत सोमवार को एक बंदर को कुछ कुत्तों ने नोच कर जख्मी कर दिया था। तबसे वह वही घायल अवस्था में पड़ा था। आसपास के लोग उसका इलाज भी किया, जिंदगी मौत की इस लड़ाई के बाद मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।