
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर हैक हो गया है। कलेक्टर ने मामले की जानकारी एसपी रामजी श्रीवास्तव को दे दी है। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि उनके नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज का जवाब न दिया जाए।
एसपी ने साइबर टीम को अलर्ट कर दिया है। टीम हैकर की आईपी एड्रेस खंगाल रही है। ताकि हैकर की लोकेशन को ट्रेस किया जा सके। पत्रिका से बातचीत में कलेक्टर ने बताया कि रात में हैक हुआ है। कई लोगों को मैसेज भी गए हैं। साइबर टीम जांच कर रही है।
बता दें कि, कलेक्टर केदार सिंह का व्हाट्सएप नंबर रविवार देर रात लगभग 2 बजे हैक हो गया था। इसके बाद से ही लोगों के पास संदिग्ध कॉल और मैसेज पहुंच रहे हैं। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि उनके नंबर से आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज को नज़रअंदाज़ करें और किसी भी स्थिति में प्रतिक्रिया न दें।
Published on:
15 Sept 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
