28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खुलेगा एमपी ऑनलाइन सेंटर

जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
इंदिरा गांधी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खुलेगा एमपी ऑनलाइन सेंटर

इंदिरा गांधी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खुलेगा एमपी ऑनलाइन सेंटर

शहडोल. शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय परिसर में एमपी ऑनलाइन सेंटर खुलेगा। जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को बाहर ऑनलाइन कार्य के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें महाविद्यालय परिसर में ही ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बैठक में अध्यक्ष विभव पांडेय, उपाध्यक्ष अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने महाविद्यालय के मेस में बालिकाओं को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी प्राप्त की तथा बालिकाओं को गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। बैठक में महाविद्यालय की संबद्धता शुल्क एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की वर्दी के लिए राशि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित शासकीय कार्यक्रमों, जयंती एवं सप्ताह आदि के आयोजन के लिए बजट का अनुमोदन किया। महाविद्यालय परिसर के रखरखाव के लिए सचिव जनभागीदारी समिति को अधिकृत किए जाने प्रस्ताव को अनुमोदित किया। आमंत्रित अतिथि विद्वानों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय की बढ़ोत्तरी का अनुमोदन किया गया। महाविद्यालय में वाटर कूलर एवं आरो के क्रय के लिए अनुमोदन किया गया। राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए बास्केटबॉल मैदान एवं लोहे की जाली में रंग रोगन कराए जाने स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार बैठक में ओपन जिम के लिए पेपर ब्लॉक एवं रोड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में महाविद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय भवन को शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की गई। सत्र 2022-23 में शुल्क बढ़ोत्तरी के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार अन्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर उचित निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव डॉ. उषा नीलम सहित जनभागीदारी समिति परिषद के सदस्य उपस्थित थे।