शहडोल. जिले में पहली बार नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने मुस्लिम रत्न अवार्ड 2023 में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें करीब करीब 40 डॉक्टर, 10 इंजीनियर, 40 ऑफीसर, 25 मौलाना हाफिज ए कुरान के साथ ही समाज के मेधावी छात्र, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एके श्रीवास्त्व, पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी, डॉ. जीएस परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, आरआर सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र, फैजउल्ला खान, हमीदउल्ला खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक शानउल्ला खान ने बताया कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी,समाज सेवा के क्षेत्र में जिन्होंने हमेशा आगे आकर लोगों की मदद की है उन्हे सम्मानित किया गया है। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन होने पर अपनी जान की बाजी लगाकर गरीबों की मदद के साथ ही जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया उन सभी को नेशनल वेलफेयर मुस्लिम सोसायटी की तरफ से मुस्लिम रत्न अवार्ड दिया गया है। रविवार को सोहागपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ ही पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।