2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवर लाइन निर्माण में लापरवाही, सड़क से ऊंचा बना दिया चेंबर, धंस रहे वाहन

सड़कों को खोदकर सही तरीके से चेंबर नहीं बैठाया, कई जगह सड़कों पर कंक्रीट नहीं किया

2 min read
Google source verification
सीवर लाइन निर्माण में लापरवाही, सड़क से ऊंचा बना दिया चेंबर, धंस रहे वाहन

सीवर लाइन निर्माण में लापरवाही, सड़क से ऊंचा बना दिया चेंबर, धंस रहे वाहन

शहडोल. नगर में चल रहे सीवर लाइन कार्य में लगातार सख्ती के बावजूद लापरवाही कम नहीं हो रही है। शहर के अधिकांश गलियारों में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा किया जा रहा है। जिसमें पाइप लाइन के साथ चेम्बर भी लगाया जा रहा है। इसमें ठेका कंपनी चेम्बर बनाने में लापरवाही बरत रही है। सड़क से ऊंचा बनाए जा रहे चेम्बर से लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। वार्डों के सकरी गलियों में सड़क से ऊंचा चेम्बर बना दिया गया है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं ऊंचे बने चेम्बर ध्वस्त भी हो रहे हैं। सीवर पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों को व्यवस्थित नहीं करने से अधिकांश सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। इसके बावजूद अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
4 हजार से ज्यादा बने चेम्बर
सीवर लाइन बिछाने का कार्य वर्तमान में वार्डों में किया जा रहा है। जिसमें अभी तक ठेका कंपनी 50 किलो मीटर का कार्य पूर्ण कर चुकी है। जिसमें करीब 4 हजार से अधिक चेम्बर बनाए गए हैं। कई स्थानों में सड़क से ज्यादा ऊंचा चेम्बर बनााया गया है। जिसके कारण भारी वाहनों से ध्वस्त हो रहे। इसके साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। नगर के पुलिस लाइन वार्ड 16 में की सकरी गली में चेम्बर ऊंचा बनाया गया है। वहीं गुुरुनानक चौक बस्ती में कई जगह चेम्बर ऊंचा होने के कारण ध्वस्त हो भी हो चुके हैं जिसका मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
गड्ढों को नहीं कर रहे व्यवस्थित
बीते दिनों सीवर लाइन के कार्यों का निरीक्षण कलेक्टर वंदना वैद्य ने किया था। जहां अव्यवस्थित कार्य को देख कर नाराजगी जताई थी। ठेका कंपनी को व्यवस्थित व गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी ठेका कंपनी द्वारा पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
इनका कहना है
वार्डों में सड़क निर्माण होने की वजह से ऊंचे चेम्बर बनाए जा रहे होंगे, मंै कल इसे दिखवाकर ठीक करवाने के लिए कहता हूं।
पवन जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपीयूडीसी