23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर से नोडल अधिकारी नदारद,आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे जन सेवा शिविर

17 सितबंर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा जन सेवा शिविर

2 min read
Google source verification
शिविर से नोडल अधिकारी नदारद,आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे जन सेवा शिविर

शिविर से नोडल अधिकारी नदारद,आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे जन सेवा शिविर

शहडोल. नगरपालिका क्षेत्र के नए बस स्टैंड में शनिवार को लगाए गए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में नोडल अधिकारी नदारद रहे। आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता के साथ वार्ड प्रभारी के भरोसे शिविर का आयोजन किया गया। जन सेवा शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण शिविर में लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। शनिवार को पत्रिका टीम दोपहर करीब 1 बजे वार्ड क्रमांक 23 व 25 के लिए लगाए गए शिविर की हकीकत जानने बस स्टैंड पहुंची, जहां नोडल अधिकारी अनिल महोबिया शिविर में मौजूद नहीं रहे। वहीं वार्डवासी बड़ी संख्या में अपनी समस्या को लेकर फार्म जमा करते रहे जहां तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1 आशा कार्यकर्ता व 1 वार्ड प्रभारी की उपथिति में शिविर का आयोजन किया जा रहा था। बड़ी संख्या में फार्म जमा करने आए लोगों को उचित जानकारी नहीं मिलने के कारण व परेशान होते देखे गए। दोपहर एक बजे तक शिविर में वार्ड 25 से 91 आवेदन व वार्ड 23 से 52 आवेदन प्राप्त किए जा चुके थे।
38 प्रकार के लिए जा रहे आवेदन
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 17 सितबंर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जिसमें सरकारकी 38 प्रकार की योजनाओं से लोगों को लाभ दिया जाना तय किया गया है। कुछ सेवाओं पर त्वरित निराकरण करने के आदेश भी दिए गए हैं। शिविर में अधिकांश आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्जवला योजना, आवास योजना, किसान सम्मान निधि जैसे 38 प्रकार के आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। लेकिन शिविर में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इसका सफल क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा। शिविर में हितग्राहियों को यह बताने वाला कोई नहीं कि उनके आवेदन पर कब तक विचार किया जाएगा। कुछ हितग्राहियों को आवेदन दे दिया गया था। लेकिन उनके सामने आवेदन फार्म भरने की बड़ी चुनौती थी जिसके लिए वह एक दूसरे की मदद ले रहे थे। इस दौरान काफी लोग परेशान भी दिखे।

इनका कहना है
जन सेवा शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाना है जिसके लिए कर्मचारी तैनात किए गए है। नोडल अधिकारी की अनुपस्थित होने पर कार्रवाई की जाएगी।
वंदना वैद्य, कलेक्टर