26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक सम्मान के लिए नांमाकन प्रांरभ,15 जून तक ऑनलाइन स्वीकार किए जायेगें आवेदन

फोटोग्राफ, ऑडियों एवं वीडियों करने होंग अपलोड

less than 1 minute read
Google source verification
 Nomarkan for the respect of National and State Teacher Honors, will be accepted online by June 15

राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक सम्मान के लिए नांमाकन प्रांरभ,15 जून तक ऑनलाइन स्वीकार किए जायेगें आवेदन

शहडोल . जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार मानव संसाधन विकास विभाग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार 2019 के लिए ऑन लाईन आवेदन नांमाकन प्रक्रिया एवं चयन के मापदंड प्रसारित किए गए है। भारत सरकार मानव संसाधन विकास विभाग मंत्रालय नई दिल्ली की बेवसाइट पर 15 जून तक शिक्षकों से व्यक्तिगत सीधे ऑनलाइन नामांकन स्वीकार किए जायेगें। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामांकन की पात्रता शासकीय, स्थानीय निकाय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री में कार्यरत शिक्षक नामांकन के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक आवेदक को उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य से संबंधित गतिविधियो के फोटोग्राफ, ऑडियों एवं वीडियों अपलोड़ करने होंगे।
गूंजा जय महाराणा,जय राजपूताना
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संभाग शहडोल एवं विराट क्षत्रिय महासभा सोहागपुर के संयुक्त तत्वाधान से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 479 वी जयंती मानस भवन में उत्साह मनाया गया। जयंती के उपलक्ष्य में मां ज्वालामुखी मंदिर निपानिया से बगिया होटल होते हुए मानस भवन तक भव्य शौर्ययात्रा निकाली गई । शौर्य यात्रा विश्व बंधुत्व का भाव लेकर सर्व समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया। जिसके अतिथि करुणा निधान सिंह चौहान ,योगेश प्रताप सिंह गहवार , विनोद सिंह बघेल, भरत शरण सिंह बघेल, रामेन्द्र कुमार सिंह पंवार ,रघुनंदन सिंह बघेल ,विनीता सिंह,विनोद सिंह बघेल आदि रहे।
आभार प्रदर्शन सुबीर कुमार सिंह परमार ने किया। कार्यक्रम में राहुल सिंह जोधावत ,अभिषेक सिंह तोमर, अंकित सिंह तोमर ,शैलेंद्र सिंह तोमर,रमाकांत सिंह परमार,रघुनंदन सिंह गहरवार, मृत्युंजय सिंह तोमर, सोनू सिंह शेखावत, अमर सिंह गहरवार , कमलेंद्र सिंह सोलंकी, आदर्श सिंह परमार, रमाकांत सिंह जोधावत, कृष्णा सिंह जोधावत, प्रीतम सिंह सेंगर, राजेश्वर सिंह चंदेल, शशि कांत सिंह गहरवार आदि युवाओं ने सहयोग प्रदान किया ।