24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूजी के बाद पीजी में नहीं है रूचि, फीस कम फिर भी सरकारी कॉलेज में सीट खाली

पीजी के नए कोर्सो में प्रवेश नहीं ले रहे छात्र, ७५ फीसदी सीट खाली, प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चर पूरा, आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

2 min read
Google source verification
No-interest in NAAC, Grading near just 13 in 48 colleges

No-interest in NAAC, Grading near just 13 in 48 colleges


शहडोल। पं. शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रारंभ किए गए नए कोर्सों में प्रवेश को लेकर छात्रों में रुचि बिरले ही देखने मिल रही है। तकनीकी शिक्षा के बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए विवि प्रबंधन द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमएससी इलेक्ट्रानिक, फिशरीज जैसे नये कार्सों को जोड़ तो दिया लेकिन छात्र इसमें प्रवेश लेने से पीछे हट रहे हैं। जिसकी प्रमुख वजह छात्रों को कोर्स व इसके निकट भविष्य में लाभ के बारे में जानकारी के अभाव को माना जा रहा है। नये कोर्सों में प्रवेश को लेकर छात्रों की यह बेरुखी प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में लगभग एक माह से भी अधिक समय से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जो कि अब आखिरी पड़ाव में है। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीएलसी राउण्ड समाप्त हो चुका है। वहीं स्नातकोत्तर में प्रवेश का तृतीय चरण पूर्ण हो चुका है। जिसमें से अभी तक नये कोर्सो में प्रवेश न के बराबर हुए हैं।
75 फीसदी सीट खाली
पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में नए शिक्षा सत्र में स्नातकोत्तर में लगभग आधा दर्जन नये कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। जिसमें एमएससी इलेक्ट्रानिक, एमएससी फिशरीज, एमएससी बायोटेक, एम ए संस्कृत जैसे प्रमुख पाठ्यक्रम शामिल है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ है और इसका तृतीय चरण समाप्त हो चुका है। दु:खद पहलू यह है कि इन नये कोर्सो में छात्रों की जो प्रवेश संख्या है वह न के बराबर है। बताया जा रहा है कि अभी तक उक्त नये कोर्सो में सीट की उपलब्धता के विपरीत महज २५ फीसदी ही प्रवेश हुए हैं अभी भी ७५ फीसदी सीट खाली पड़ी है। प्रवेश के लिए सीएलसी राउण्ड बचा है। जिसमें छात्र प्रवेश ले सकते हैं।
जारी होगी वेटिंग लिस्ट
विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में सीएलसी राउण्ड में च्वाइस फीलिंग व पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगामी ४ अगस्त को प्रवेशार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी। यदि सीएलसी राउण्ड के बाद भी सीट शेष रह जाती हैं या फिर कोई छात्र फीस जमा नहीं करता या फिर प्रवेश नहीं लेता है तो वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों को प्रवेश का मौका प्रदान किया जाएगा।