
Notice to the agencies on the mess in this scheme
शहडोल.कलेक्टर नरेश पाल द्वारा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्राथकिता के साथ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों व खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षकों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनपद पंचायत स्तर पर मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर उज्जवला योजना के प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करें तथा पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन दें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि उज्ज्वला योजना में गैस एजेसिंया अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही हैं, ऐसी गैस एजेंसियों को जिला आपूर्ति अधिकारी नोटिस जारी करें।
बैंक ट्रांजेक्शन प्रकरणों को गंभीरता से लें अधिकारी
कलेक्टर नरेश पाल ने जिला कोषालय में लंबित असफल बैंक ट्रांजेक्सनों के प्रकरणों को अतिगंभीरता से लेने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि असफल बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी द्वारा काफी समय से दी जा रही है किंतु इनका निराकरण नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि एक सप्ताह की अवधि में असफल बैंक ट्रांजेक्सनों का निराकरण हो जाना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही होगी।
सीएम हेल्पलाइन की करें मॉनिटरिंग
कलेक्टर नरेश पाल ने जिले में सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण के लिये नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अधिकारियों के लॉगिन और पासवर्ड लेकर सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों की मॉनीटरिंग करें तथा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करायें। सीएम हेल्प लाईन में हितग्राही मूलक योजनाओं की शिकायतों, भ्रष्टाचार सें संबंधित शिकायतों एवं 300 दिवसों से अधिक की लंबित शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दे।
नेशनल लोक अदालत 14 अपै्रल को
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में 14 अप्रैल 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जिला न्यायालय शहडोल एवं तहसील न्यायालयों ब्यौहारी, जयसिंहनगर एवं बुढ़ार में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके. सिंह के निर्देशन में 14 अपै्रल को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
22 Mar 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
