16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते दिखेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ऐसा होगा स्वरूप

आंगनबाड़ियों में डिजिटल होगा काम, 1599 कार्यकर्ता, 56 सुपरवाइजर को देंगे स्मार्ट फोन...>

2 min read
Google source verification

शहडोल

image

Manish Geete

Oct 05, 2022

smart1.png

शहडोल। जिले की आंगनबाड़ियों के साथ यहां पदस्थ कार्यकर्ता और सेक्टर सुपरवाइजर हाइटेक होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ियों को स्मार्ट बनाने व कागजी कामकाज को डिजिटल करने के उद्देश्य से 1599 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अक्टूबर माह में स्मार्ट फोन देने जा रही है। इससे कर्मचारियों को समय की बचत होगी और सभी जानकारी महिला एवं बाल विकास के साफ्टवेयर में सीधे अपलोड कर सकेंगे। इस सुविधा से जहां आंगनबाड़ी की हर एक गतिविधियों को साफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा।

साथ ही सिंगल क्लिक में सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। कार्यकर्ता के अलावा विभाग 56 सेक्टर सुपरवाइजर को भी स्मार्ट फोन से लैस करेगी। जिससे केन्द्रों की मॉनीटरिंग करने में आसानी हो सके। रिकार्ड संधारण की दिशा में भी यह नवाचार किया जा रहा है।

जांच के बाद होगा फोन वितरण, डेढ़ करोड़ होंगे खर्च

जिले में आंगनबाड़ी व सुपरवाइजर के लिए कुल 1655 फोन का वितरण किया जाएगा। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 56 लाख 21 हजार रुपए से अधिक की बताई जा रही है। फोन पूरी तरीके से स्मार्ट होगा जो 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी से लैस होगा। वितरण से पहले कमेटी के माध्यम से मोबाइल की जांच की जाएगी। जिसको जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के जांच के बाद केन्द्रों मे वितरण किया जाएगा। इसके लिए सूची के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजरों की जानकारी तैयार कर ली है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अक्टूबर माह में मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे। स्मार्ट फोन में पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया गया है, जिसमें केंद्र से संबंधित डाटा अपलोड कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डाटा में कुपोषित बच्चों का ब्योरा अपलोड होगा। इसमें कितने बच्चे कुपोषित चिन्हित हैं। बच्चों की उपस्थित आदि की जानकारी उपलब्ध होगी। इससे मॉनिटरिंग आसानी से हो सकेगी। इसका फायदा लाभार्थियों को मिलेगा। साथ ही डाटा में पारदर्शिता आएगी। साथ ही परियोजना से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर रिपोर्ट देखा जा सकता है। मैदानी अमला गांव-गांव पहुंचकर कुपोषित और एनीमिक बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट भी ऑनलाइन करेगा।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में पारदर्शिता लाने के साथ ही पेपर लैस के लिए स्मार्ट फोन का वितरण अक्टूबर माह में किया जाएगा। कुपोषण सहित पोषण आहार वितरण में बेहतर निगरानी होगी।

-वंदना वैद्य, कलेक्टर

अक्टूबर में जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर को स्मार्ट फोन वितरण किया जाएगा। जिसकी तैयारियां की जा चुकी है।

-शालिनी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी