30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी ओपीडी पर्ची

तैयारियां की पूर्ण, जल्द शुरू होगी सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
अस्पताल में अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी ओपीडी पर्ची

अस्पताल में अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी ओपीडी पर्ची

शहडोल. जिला अस्पताल में मरीजों को आपीडी की पर्ची कटाने के लिए अब लंबी लाइन में लगने से निजात मिलने वाली है। अस्पताल प्रबंधन इसके लिए नई तकनीकी के तह ओपीडी पर्ची प्राप्त करने की सुविधा शुरू करेगा। यह सुविधा जल्द ही मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी। जानकारी में बताया गया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्कैन एंड शेयर के तहत क्यूआर कोड का इस्तेमाल ओपीडी पर्ची कटाने में किया जाएगा। ओपीडी कक्ष के पास क्यूआर कोड का पोस्टर चस्पा किया जाएगा। मरीजों को अपने मोबाइल पर आभा एप अथवा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। ओपीडी में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मरीज की सभी डिटेल कम्प्यूटर पर अपलोड हो जाएगा, पर्ची लेने जाने पर बिमारी व चिकित्सक कान नाम अंकित कर दे दिया जाएगा। इस सुविधा से मरीजों को पर्ची कटाने के लिए लंबी कतार से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी।
पुरानी सुविधा को रखा जाएगा यथावत
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ओपीडी पर्ची की पुरानी सुविधा को यथावत रखा जाएगा। जिससे ग्रमीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। स्कैनिंग की सुविधा के अलग कांउटर रखे जाएगें जिससे मरीजों को परेशान न होना पड़े।
सभी को बनवाना होगा आभा कार्ड
सभी नागरिकों को आभा कार्ड (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) बनवाना अनिवार्य है। यह कार्ड जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र व संजीवनी क्लीनिकों में नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। आभा कार्ड बनवाने के बाद ही मरीजों को ओपीडी में क्यूआर कोड स्कैन कर पर्ची कटाने की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही मरीज की मेडिकल हिस्ट्री मेंं आभा अकाउंट में दर्ज होगी। मरीजों को मेडिकल दस्तावेज साथ ले जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा।