
Now women will become self-reliant PP kits and masks and sanitizers
शहडोल. अब महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी और वह पीपी किट के अलावा मास्क तथा सेनेटाइजर बनाएंगी इस संबन्ध में मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान ने विडियों कॉन्फ्रे सिंग के माध्यम से शनिवार को जिले की स्व सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व सहायता समूह की सदस्य मास्क, सेनेटाईजर, पीपी किट एवं बच्चों के लिए यूनिफ ार्म का भी निर्माण करें, साथ ही उन्होने कहा कि स्व सहायता समूहों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण करें। विडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए निहाल स्व सहायता समूह ग्राम चन्नौड़ी की महिला सदस्य रूही बेगम ने बताया कि वर्ष 2013 में स्व सहायता समूह से जुडऩे के बाद इनका चयन कृषि सखी के रूप में हुआ। कृषि का प्रशिक्षण कर स्वयं के यहां उन्नत कृषि तकनीकी भू-नाडेप, केचुआ खाद व आजीविका पोषण वाटिका आदि का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण स्वयं किया था जो अच्छी गुणवत्ता की खाद है। इसी तहर अन्य स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों से मुख्यमंत्री ने चर्चा की । चर्चा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आत्म निर्भर भारत बनाना है इसके लिए स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों से कहा कि हमें अपनी जरूरत की चीजें अपने हाथों से तैयार करना है तभी हम आत्म निर्भर भारत बना सकेंगे और हमें आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि जो रोजमर्रा की चीजें है उसे हम अपने घर पर ही तैयार करें जैसे औषधि, दवाई, काढ़ा साबुन, सेनेटाइजर आदि बनाने में सरकार और विभाग इसके लिए सहयोग करेगी साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके विषय में बैठक आयोजित कर कार्रवाई करें। उन्होने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि खुद शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करें साथ ही दूसरों को भी दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक करें जैसे सोषल डिस्टेङ्क्षसग, मास्क पहनना, साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए अपने घर परिवार एवं दूसरे नागरिकों को जागरूक करें। स्व सहायता समूहों की महिला सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि मनेरगा योजना के अन्तर्गत गौशाला निर्माण, वृक्षारोपण नर्सरी, फ लदार पौधे भी लगाने का कार्य स्व सहायता समूहों की महिला सदस्यों से भी करानें के निर्देश दिए।
Published on:
14 Jun 2020 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
