
Number of corona patients increasing continuously, corona patient found in old ageलगातार बढ़ रही कोरोना मरीजोंं की संख्या, बुढ़ार में मिला कोरोना मरीज,लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजोंं की संख्या, बुढ़ार में मिला कोरोना मरीज,लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजोंं की संख्या, बुढ़ार में मिला कोरोना मरीज
शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने गुरुवार को तहसील बुढार के लखेरन टोला में मिले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस पॉजिटिव को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के निर्देश दिए तथा उनके संपर्क वाले परिवार के अन्य लोगों का स्क्रीनिंग एवं सैंपलिंग कराने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। यह आंकड़ा अब १६ हो गया है।
उन्होंने कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के ठहरने वाले मकान को सील करने तथा सैनेटाइज करने के निर्देश देते हुए कहा कि उस वार्ड के सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराएं तथा सभी को आयुष विभाग द्वारा नि: शुल्क प्रदाय करने वाले काढ़ा इत्यादि का सेवन भी कराएं। कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी सजग एवं सतर्क रहकर काढ़ा इत्यादि का सेवन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर उससे मिलने इत्यादि की संपूर्ण जानकारी ली तथा सभी को केंद्र शासन की गाइड लाइन के अनुसार दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अलग होम क्वॉरेंटाइन में ही रखना सुनिश्चित करें तथा 14 दिन तक उनके संपर्क में कोई भी व्यक्ति न आए।
इस दौरान एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू, एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार बुढार भरत सोनी, नायब तहसीलदार साक्षी गौतम सहित अन्य अमला मौजूद रहा।
Published on:
11 Jun 2020 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
