22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video story: नगरपालिका में सुनाई देगा माइक वन का प्वाइंट, वायरलेस सेट से कनेक्ट अधिकारी-कर्मचारी

20 अधिकारी - कर्मचारियों को मिला सेट, पुलिस की तर्ज पर एक दूसरे को दे सकेंगे प्वाइंट

2 min read
Google source verification
Officer-employee connected with wireless set

Officer-employee connected with wireless set

शहडोल। पुलिस की तर्ज पर अब नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी भी वायरलेस सेट से आपस में कनेक्ट रहेंगे। नगरपालिका के 20 अधिकारी कर्मचारियों को वायरलेस सेट दिया गया है। इससे अधिकारी कर्मचारी अब एक दूसरे को जानकारी के साथ प्वाइंट भी दे सकेंगे। सूचना एवं प्रसारण विभाग से अनुमति और लाइसेंस के बाद नगरपालिका में वायरलेस कनेक्टिविटी का सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस की तरह की नगरपालिका में भी माइक वन के प्वाइंट के साथ अधिकारी कर्मचारी इस वायरलेस सेट के माध्यम से ही आपस में संवाद कर सकेंगे। अधिकारियों की मानें तो अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। सबकुछ बेहतर रहा तो आने वाले दिनों में वायरलेस सेट की संख्या 20 से ज्यादा भी बढ़ाई जा सकती है।


इंदौर भोपाल के बाद शहडोल में वायरलेस सिस्टम
अधिकारियों के अनुसार, इंदौर भोपाल के बाद वायरलेस सेट का सिस्टम सिर्फ शहडोल में शुरू किया गया है। अतिक्रमण के अलावा सफाई और कई महत्वपूर्ण कार्यो में वायरलेस सेट सिस्टम का सबसे ज्यादा उपयोग होता है। यह व्यवस्था शुरू होने से बार- बार के पत्राचार और फोन कॉल से भी अधिकारी कर्मचारियों को छुटकारा मिला है।


स्वच्छता, अतिक्रमण और जाम में काफी मददगार
नगरपालिका ने वायरलेस सिस्टम मेला से शुरूआत किया है। अधिकारियों की मानें तो वायरलेस सेट स्वच्छता, अतिक्रमण और जाम में काफी मददगार है। स्वच्छता टीम से हर दिन सीएमओ सुबह इसी के माध्यम से रिपोर्टिग लेते हैं। इसके बाद सफाईकर्मियों की लोकेशन भी एक प्वाइंट में सभी जोन से मिल जाती है। जाम की स्थिति में प्वाइंट मिलते ही मौके पर टीम पहुंच जाती है। हर अधिकारी कर्मचारी को अलग-अलग फोन नहीं लगाना पड़ता है।


वायरलेस सिस्टम से इस तरह काम में सहूलियत
- स्वच्छता की हर दिन मॉनीटरिंग, दिशा निर्देश और सफाई कर्मचारियों की लाइव लोकेशन।
- वीवीआईपी मूवमेंट और शहर दौरे पर एक प्वाइंट पर अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट।
- अधिकारी कर्मचारियों को खुद रिपोर्टिग करने और आपसी संवाद में आसानी।
- महत्वपूर्ण संदेश के लिए हर अधिकारी कर्मचारियों को अलग- अलग फोन न करके एक प्वाइंट देना।
- पेयजल पाइप फूटने, पानी न पहुंचने और अतिक्रमण, जाम के वक्त एक प्वाइंट में अलर्ट होना।


इन अधिकारी कर्मचारियों के पास वायरलेस सेट
सीएमओ -01
स्वच्छता शाखा -07
दमकल विभाग -05
राजस्व शाखा -02
लोक निर्माण शाखा -02
विद्युत शाखा -02
कार्यालय -01

वायरलेस सिस्टम इंदौर भोपाल के बाद शहडोल में शुरू किया गया है। इससे काम में काफी मदद मिली है। एक प्वाइंट पर हर अधिकारी और कर्मचारियों से जानकारी लेना आसान हो गया है। स्वच्छता टीम से भी हर सुबह इसी से रिपोर्टिग लेते हैं। जाम, अतिक्रमण, आगजनी की घटनाओं के अलावा वीवीआईपी मूवमेंट में काफी कारगार है।
एके तिवारी, सीएमओ
नगरपालिका, शहडोल