शहडोल

‘मेरे मरने के बाद ATM से पैसे निकालकर पूरा कार्यक्रम करना, दोस्तों को भी बुलाना…’

MP News: पुलिस घटना स्थल से 12 बोर की बंदूक व कमरे से सुसाइड नोट जब्त किया है।

2 min read
Jul 04, 2025
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी के शहडोल में नगर के वार्ड 23 शास्त्री नगर में पूर्व बस संचालक ने घर के बाहर झाड़ियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर राजन बहादुर सिंह 62 वर्ष ने अपने घर के बगल में झाड़ियों के बीच खुद के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की है।

मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने कमरे में सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें अपनी पीड़ा का जिक्र किया है। पुलिस घटना स्थल से 12 बोर की बंदूक व कमरे से सुसाइड नोट जब्त किया है। वहीं एफएसएल व फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

घर में मां व भाई थे, पैर से फंसाकर चलाई गोली

परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त घर में मां और भाई थे। दोपहर में राजन बहादुर सिंह अपने कमरे थे, अचानक वह लापता हो गए। थोड़ी देर बाद बंदूक की आवाज आने पर जब परिजन बाहर आए तो झाड़ियों के बीच उनका शव पड़ा था। घटना की जानकारी लगते आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने बताया कि राइफल को पैर में फंसाकर गले में गोली मारी है। एक गोली ही निकली है।

7-8 टुकड़ों में नोट, लिखा- किसी से पैसे मत लेना

पुलिस ने बताया कि मृतक आत्महत्या से पहले अपने कमरे में कागज के छोटे-छोटे 7-8 टुकड़ों में सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, जिसमें उन्होंने खुद की तबियत से परेशान व अन्य पीड़ा का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरे कार्यक्रम के लिए किसी से पैसा मत लेना, मेरे एटीएम से पैसे निकालकर मेरा पूरा कार्यक्रम करना। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा के मेरे सभी कार्यक्रम में मेरे मित्रों को जरूर शामिल करना, सुसाइड नोट में मित्रों के नाम का जिक्र भी किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है।

जल्दबाजी में लौट रहे पत्नी व बेटा भी हादसे का शिकार

मृतक की पत्नी अस्वस्थ चल रही थी, जिनका उपचार कराने के लिए बेटा लेकर रायपुर गया हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही दोनों काफी परेशान हो गए और वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से शहडोल भेजा गया।

ये भी पढ़ें

एमपी के इस शहर में बनेगी 4-लेन सड़क, 19 गांवों से ली जाएगी जमीन

Published on:
04 Jul 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर