
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ढाई करोड़ की कार व दो करोड़ से अधिक की बिकी मोटर साइकल
शहडोल. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बाजार भी गुलजार रहा। सुबह से सभी प्रष्ठिानों में पूजा पाठ के साथ कारोबार की शुरूआत की गई। दिन भर ऑटोमोबाइल्स की दुकानों में भीड़ देखी गई। इसके साथ जिन लोगों ने नए भवन व प्रॉपर्टी लेने का मन बनाया था उन्होंने भी सोमवार को कॉलोनी में मकान की बुकिंग कर अपनी इच्छा पूरी कर ली। शुभ अवसर पर सबसे ज्यादा मोटर साइकल की बिक्री हुई है। सभी कंपनी के बाइक शोरूमों में सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ बनी रही। लोग अपनी-अपनी पसंद की बाइक लेते दिखे। शुभ अवसर को देखते हुए शोरूम संचालकों ने पहले से स्टॉक मंगा लिए थे। कार बाइक के अलावा सराफा दुकानों में लोगों ने रामलला की मूर्ति व रामदरबार की मूर्तियों को लेकर घर पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर खुशियां मनाई।
250 से अधिक मोटर साइकल बिकी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिले भर में 250 से अधिक मोटर साइकल लोगों ने खरीदी हैं। वहीं कुछ ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग भी कराई है। बाइक कारोबारी मनोज गुप्ता ने बताया कि आम दिनों की तुलना में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कारोबार में इजाफा हुआ है। शुभ अवसर पर जो लोग नई बाइक लेने का सपाना संजोए हुए थे उसे पूरा किए हैं। जिले में 2 करोड़ 50 लाख से अधिक की बाइक रामलला के विराजमान होने के अवसर पर बिकी है। लोगों में काफी उत्साह देखा गया है। इस शुभ अवसर को लोग दीपवली की तरह मना रहे हैं।
कार के कारोबार में दिखा उछाल
कार व्यवसाई राजेश गुप्ता ने बताया कि 500 वर्ष बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश जश्न मना रहा है। इस शुभ अवसर में लोगों ने कार खरीदकर इस दिन को यादगार बनाया है। सुबह से पूजा पाठ करने के बाद ग्राहक परिवार के साथ शो रूम में पहुंचने लगे थे। ग्राहकों ने 10 से 15 लाख के बीच की कार को खूब पसंद किया। आम दिनों की अपेक्षा सोमवार को जिले में लगभग 50 कारों की बिक्री हुई है। कुछ ग्राहकों ने कार की एडवांस बुकिं ग भी कराई है। कार का कारोबार ढाई करोड़ के करीब हुआ है।
चार मकान की हुई एडवांस बुकिंग
कालोनाइजर कमल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को लोगों ने प्रॉपर्टी की खरीदी की है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राहकों ने 4 मकानों की एडवांस बुकिंग कराई है। वहीं दिन भर लोगों ने परिवार के साथ आकर मकान देख कर आने वाले दिनों में खरीदने की बात कही है। इस अवसर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है।
Published on:
23 Jan 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
