
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने छात्राओं के भराए गए ऑनलाइन फार्म, बनेगा मतदाता परिचय पत्र
शहडोल. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व मतदाता परिचय पत्र बनवाने के उद्देश्य से शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। डॉ ऊषा नीलम प्राचार्य कन्या महाविद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 18 वर्ष की आयु पूर्व कर चुकी छात्राओं का ऑनलाइन फार्म 6 भरवाया गया। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद अब इनका मतदाता परिचय पत्र बन जाएगा जिसके बाद वह मतदान करने की पात्र हो जाएंगी और अपने मत का प्रयोग कर सकेंगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची के विशेष संक्षित पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके तहत आगामी 25 जून तक नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हैं। इसी अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय में 29 व 30 मई को शिविर आयोजित कर दात्राओं के ऑनलाइन फार्म भराए गए। इस अवसर पर प्रो. रेबा अट्टा ने छात्राओं का वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया। शिविर में डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ नागेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. बी के सिंह, डॉ प्रियंका मार्को का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व निवार्चन आयोग मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष की उम्र पूरे कर चुके नवीन मदताताओं का नाम जोडऩे घर-घर सर्वे किए जाने के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को भी इस अभियान में सहयोग के निर्देश दिए गए है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश को संज्ञान में लेते हुए शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्राओं के आवेदन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भरवाए गए हैं।
Published on:
01 Jun 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
