
कटनी-बिलासपुर रूट में चल रही सिर्फ इतनी ट्रेने, जनरल टिकट के रिजर्वेशन के लिए भी मिल रही लंबी वेटिंग
शहडोल. कटनी-बिलासपुर रूट में आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है। लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्री अब बेहाल हो रहे हैं। आलम यह है कि सफर के लिए लोगों को हर तरह से सफर करना पड़ रहा है। पटरी पर टे्रनें नहीं दौड़ रही है, प्लेटफार्म से जनरल टिकट भी नहीं मिल रही है। रिजर्वेशन के लिए पहले लंबी कतार लगानी पड़ रही है उसमें भी रिजर्वेशन होगा यह भी निश्चित नहीं है। यहां तक कि जनरल टिकट के रिजर्वेशन में भी लंबी वेटिंग मिल रही है। वहीं छोटे-छोट स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्री तो रेलवे स्टेशन का रास्ता ही भूल गए हैं। इन सभी समस्याओं के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है।
अब तक किसी ने भी नहीं की पहल
ट्रेनों के लगातार रद्द होने की वजह से आम जनों को हो रही परेशानी को लेकर आज दिनांक तक संभाग के किसी भी जनप्रतिनिधि ने मजबूती से अपनी बात नहीं रखी है। जिसका ही परिणाम है कि आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष से जहां लोकल ट्रेन बंद हैं वहीं जनरल टिकट भी प्लेटफार्म से नहीं मिल पा रही है। वहीं जिन ट्रेनों का परिचालन हो भी रहा था उन्हे भी कहीं तीसरी लाइन में काम चलने का तो कभी कोयला की कमी बताकर रद्द किया जा रहा है। अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने आम जनों के हित का ख्याल रखते हुए इस ज्वलंत मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई है।
स्टेशन पर करते रहे इंतजार, घंटों बाद पहुंची ट्रेनें
जिन ट्रेनों का परिचालन हो भी रहा है वह भी समय पर नहीं पहुंच रही हैं। जिसके चलते यात्रियों को धंटो रेलवे प्लेटफार्म में इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को कुछ ऐसी ही स्थिति देखने मिली। जहां सुबह 5 बजे शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली गोंदिया बरौनी ट्रेन दोपहर में पहुंची वहीं मेमू टे्रन का भी यही हाल रहा सुबह 10 बजे की वजाय वह भी दोपहर में पहुंची। देरी से ट्रेनों के परिचालन की वजह से यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फिर से रद्द हुई ये ट्रेनें
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडिय़ा
5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236-18235 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 5 से 23 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 6 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 5 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 6 से 24 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 9 एवं 16 मई को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस, 11 एवं 18 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस, 11 एवं 18 मई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति -संतरागाछी एक्सप्रेस, 12 एवं 19 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस व 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740, 08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है।
सिर्फ इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
कटनी-बिलासुपर रूट में सिर्फ 5 लंबी दूरी की ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस, सारनाथ, उत्कल, अमरकंटक व गोंदिया शामिल है। इनके अलावा स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज संभाग के गिने-चुने रेलवे स्टेशनों में ही है। ऐसे आम यात्रियों को इनके संचालन का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Published on:
06 May 2022 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
