25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लिए भेजा गया था ओपन जिम का सामान, नहीं बन पाई व्यवस्था तो प्रबंधन ने वापस मंगाया

रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए भेजा गया था खेलकूद का सामान

2 min read
Google source verification
बच्चों के लिए भेजा गया था ओपन जिम का सामान, नहीं बन पाई व्यवस्था तो प्रबंधन ने वापस मंगाया

बच्चों के लिए भेजा गया था ओपन जिम का सामान, नहीं बन पाई व्यवस्था तो प्रबंधन ने वापस मंगाया

शहडोल. रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए छह महीने पहले भेजे गए खेल व मनोरंजन के सामान अब रेल प्रशासन ने वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे प्रबंधन ने छह महीने पहले ओपन जिम के साथ ही खेल सामग्री भेजी थी। जिसको सार्वजनिक स्थान में स्थापित करना था। बताया जाता है कि सामग्री को रेलवे कॉलोनी परिक्षेत्र के रेलवे इंस्टिट्यूट या रेलवे ग्राउंड किसी एक स्थान को चिन्हित कर उपकरणों को स्थापित किया जाना था। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों के हस्ताक्षेप के कारण बीते छह महीने से उपकरणों को ग्राउंड में नहीं लगाया गया। जिसके कारण उपकरण खराब हो रहे हैं। लाखों रुपए के सामान खुले में पड़े होने के कारण रेलवे प्रबंधन ने वापस बिलासपुर भेजने के निर्देश दिए हैं। जिसके कारण अब ओपन जिम की यह सुविधा बच्चों को नहीं मिल पाएगी।
तीन महीने पहले स्थान हुआ था चिन्हित
लगभग 3 महीने पहले रेल प्रबंधन ने एपीओ बिलासपुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शहडोल भेजा था। रेलवे मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एपीओ बिलासपुर से मिला और उन्हें खेल उपकरण लगाने रेलवे इंस्टिट्यूट, रेलवे ग्राउंड और रेलवे हॉस्पिटल के बगल को दिखाया। इन स्थानों में किसी एक स्थान में उपकरण लगाने की सहमति बनी थी। लेकिन मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी के हठ के कारण संभव नहीं हो पाया और आज भी बच्चों के खेलने का सामान नहीं लग सका। एक बार फिर सहमति बनाने गुरूवार को सहायक मंडल अभियंता की अध्यक्षता में रेलवे इंस्टिट्यूट व मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। सभी लोगों ने किसी एक स्थान पर उपकरण लगाने अपनी सहमति जताई, लेकिन मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी ने अपने घर के सामने ही उपकरण लगाने पर अड़े रहे। जिसके कारण खेल सामग्री को रेलवे प्रबंधन ने मजबूरन वापस मंगाने के निर्देश दे दिए।
गलत स्थान को पदाधिकारी ने किया था चिन्हित
रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने बताया कि मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी ओपन जिम की सामग्री को अपने घर के समीप एक खुली जगह पर लगाने का दबाव रेलवे प्रशासन पर बनाया जा रहा था। जिस स्थान पर उपकरणों को लगाया जाने की बात कही जा रही थी वहां न तो खेलने के लिए पर्याप्त जगह था और नहीं बच्चों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम। जिसके कारण यूनियन के कर्मचारियों की मांग थी कि खेल सामग्री को या तो रेलवे इंस्टिट्यूट या रेलवे ग्राउंड में स्थापित करा दिया जाए जहां सामग्री व बच्चोंं दोनो की सुरक्षा बनी रहेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका अंतत: रेलवे प्रबंधन ने सभी उपकरणों को बिलासपुर वापस मंगा लिया।