19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रमिक की मौत पर बबाल, शव रख कर प्रदर्शन 

ओपीएम पर मृत कर्मी के परिजनों ने लगाए आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shahdol Online

Oct 07, 2015

overdose injection

innocent death

बरगवां. ओरियंट पेपर मिल अमलाई में बीते दिनों एक हादसे के दौरान घायल मिल कर्मी की बुधवार को मौत हो गई। इस घटना के बाद हादसे से नाखुश मृतक के परिजनों व यूनियन नेताओं ने ओपीएम गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों व टे्रड यूनियन नेताओं ने मिल प्रबंधन पर कर्मचारियों से क्षमता से अधिक कार्य लेने और शोषण करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में प्रबंधन ने आक्रोशितों के प्रदर्शन के बाद मृतक के परिजनों को आश्वासन देकर मामले को ठंडा किया। बताया गया है कि ओपीएम अमलाई फैक्ट्री में कार्यरत राममिलन केवट पिता मजैया केवट 6 अक्टूबर की दोपहर 12.30 बजे कागज का बंडल उठाते समय घायल हो गए थे।

बताया गया है कि बंडल में दबने के बाद अचेत हुए मिल कर्मी को इलाज के लिए भेजा गया, जिसकी बुधवार सुबह 6 बजे जिला अस्पताल शहडोल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ओपीएम एटक अमलाई के प्रधान सचिव श्रीकांत मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि मिल प्रबंधन कार्यरत श्रमिकों पर वर्क लोड चार गुना बढ़ा है और यह कारखाना प्रदूषण व जर्जर हो चुका है, जिससे कई गंभीर हादसे होने की स्थिति बनी रहती है। इस हादसे को लेकर ट्रेड यूनियन नेताओं व पीडि़त परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।