बताया गया है कि बंडल में दबने के बाद अचेत हुए मिल कर्मी को इलाज के लिए भेजा गया, जिसकी बुधवार सुबह 6 बजे जिला अस्पताल शहडोल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ओपीएम एटक अमलाई के प्रधान सचिव श्रीकांत मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि मिल प्रबंधन कार्यरत श्रमिकों पर वर्क लोड चार गुना बढ़ा है और यह कारखाना प्रदूषण व जर्जर हो चुका है, जिससे कई गंभीर हादसे होने की स्थिति बनी रहती है। इस हादसे को लेकर ट्रेड यूनियन नेताओं व पीडि़त परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।