
शहडोल- संभागीय मुख्यालय में भगवान श्री परशुराम की जयंती हर्षोल्लास व पारंपरिक ढंग से मनाई गई। नगर में दो अलग-अलग स्थानों से भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई। पहली शोभायात्रा जय स्तंभ चौंक से श्रीमोहन राम मंदिर तक और दूसरी शोभायात्रा रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से श्रीमोहनराम मंदिर तक निकाली गई। जिला ब्राम्हण समाज द्वारा जय स्तंभ चौक से निकाली गई शोभायात्रा में जगह-जगह पटाखे फोड़े गए और मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही बग्घी में श्रीरामजानकी मंदिर सोहागपुर एवं गणेश मंदिर के पुजारियों को बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया।
वहीं रेलवे कॉलोनी से निकाली गई शोभायात्रा में तलवार, त्रिशूल साहित अन्य अस्त्रों को प्रदर्शन कर श्रद्धालुजनों पर जगह-जगह पुष्पों की वर्षा की गई। इस शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। उक्त दोनो शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों को भ्रमण करने के पश्चात श्री मोहनराम मंदिर पहुंची। जहां ब्राम्हण समाज के प्रखर वक्ताओं द्वारा सामाजिक उद्बोधन व प्रसाद वितरण के साथ कार्यकम का समापन किया गया।
जय स्तंभ से निकाली गई शोभायात्रा में जिला ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष बाल्मीक गौतम, नरेन्द्र दुबे, चंंदे्रश द्विवेदी, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महंत गौतम, अनुपम गौतम, वेंकटेश मिश्रा, संंतोष चौबे, अरूण मिश्रा, सुरेन्द्र दुबे, प्रत्यूष गौतम सहित ब्राम्हण समाज के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।
इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी से निकाली गई शोभायात्रा में राकेश कटारे, कृष्णचन्द्र चतुर्वेदी, राजेश तिवारी, राजेश शर्मा, प्रभात शर्मा, अशोक मिश्रा, सहजेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य कई ब्राम्हण समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
शहर में लगा जाम
शोभायात्रा के दौरान यातायात पुलिस की अदूरदर्शिता के चलते गांधी चौराहे से इंदिरा गांधी चौक तक वाहनों का लम्बा जाम लग गया। दो अलग-अलग स्थानों से निकाली गई शोभायात्रा का मिलान गांधी चौराहे पर हुआ। जय स्तंभ चौक से निकली शोभायात्रा श्रीमोहनराम मंदिर की ओर जा रही थी तो रेलवे कॉलोनी से निकली शोभायात्रा गांधी चौराहे की ओर बढ़ गई। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान खड़ा हो गया। नटराज होटल के सामने से वाहन चालकों को डायवर्ट भी किया गया, लेकिन हालात नियंत्रण के बाहर हो गए और काफी देर तक जाम लगा रहा।
Published on:
19 Apr 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
