
आयुष्मान कार्ड से इलाज करा रहे मरीजों को निशुल्क मिलेगी दवाई
शहडोल. शा. बिरसामुंडा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ब्रांडेड व किफायती दामों में दवाईयां उपलब्ध हो सकेगी। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ कमिश्नर राजिव शर्मा की उपस्थित में किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. मिलिन्द शिरालकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र ङ्क्षसह, डॉ. विक्रांत कबीरपंथी समेत कई विभागाध्यक्ष,नर्सिंग स्टॉफ एवं मरीज के परिजन उपस्थित रहे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने अमृत फार्मेसी के माध्यम से सभी दवाओं, प्रत्यारोपण, सर्जिकल, डिस्पोजल को अत्यधिक सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने और मरीजों को अस्पताल स्तर पर सुविधा देने का प्रयास है। अमृत फार्मेसी की सुविधा मेडिकल कॉलेज में स्थापित हो जाने से मरीजों के साथ-साथ नगर के अन्य रहवासी को जेनेरिक और जीवन रक्षक ब्रांडेड दवाईयां उचित दाम में सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे।
आयुष्मान धारक को निशुल्क मिलेंगी दवाईयां
मेडिकल कॉलेज में अमृत फार्मेसी सेंटर से आयुष्मान कार्ड से उपचार करा रहे मरीजों के लिए निशुल्क दवा वितरण की जाएगी। वहीं जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उनके लिए सस्ते दामों में ब्रांडेड कंपनी की दवाई उपलब्ध रहेगी। शुभारंभ के दौरान करीब 200 प्रकार की दवाईयां सेंटर पर उपलब्ध हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बातया कि जैसे-जैसे दवाईयों की डिमांड आती जाएगी। उन्हेे भी अमृत फार्मेसी पर उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के 9 वें स्थान पर शहडोल
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश का 9 वां मेडिकल कॉलेज शहडोल है जहां अमृत फार्मेसी की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से आमजन को ब्रांडेड दवाईयां भी किफायती दामों में उपलब्ध हो जाएगी। अमृत फार्मेसी से अस्पताल सहित बाहर के मरीज भी आसानी से दवाई ले सकते है।
Published on:
30 May 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
