
People from this region have been waiting for CM for many years
शहडोल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ब्यौहारी का संभावित दौरा एक बार फिर टल गया। हालांकि प्रशासन पूरे एक महीने से वहां पर तैयारियों में जुटा हुआ था। पहले मुख्यमंत्री को 19 नवंबर को आना था, बाद में 26 नवंबर को संभावित दौरा बताया गया लेकिन अब इस पर भी अब अफसर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर ब्यौहारी क्षेत्र में काफी हलचल रही। शहडोल से प्रशासनिक अमला लगातार वहां दौरे करता रहा। सीएम ऑनलाइन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता से किया गया। पंचायतों में अफसरों की बाकायदा ड्यूटी लगाई गई। शिकायतें सुनी गईं। जिला पंचायत सीईओ तक ने वहां डेरा डाला हुआ था।
अफसरों ने की कई बैठकें
सीएम के संभावित दौरे के चलते अफसरों ने ब्यौहारी के ताबड़तोड़ दौरे किए। भाजपा नेताओं के साथ प्रशासन के अधिकारियों की कई दौर की मीटिंग हुई। इसमें कलेक्टर और एसपी भी शामिल रहे। १९ नवम्बर को सीएम का दौरा तय था लेकिन फिर से तारीख बढ़ा दी गई। उसके बाद 23 नवम्बर फिर 26 नवम्बर मुख्यमंत्री के आने की चर्चा रही। अब फिर विराम लग गया है। तीन दिन पहले एसडीओपी और थाना प्रभारी ने सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक की थी।
अस्पताल का लोकार्पण टला
सीएम के दौरे को देखते हुए 100 बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण भी टल रहा है। करोडो़ं की नलजल योजना भी लोकार्पण की बाट जोह रही है।
गोद लेने की कर गए थे घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान लगभग चार वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम में शिरकत करने ब्यौहारी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित सभा को संबोधित किया था। उस सभा में उन्होंने ब्यौहारी को गोद लेने व उसे जिला बनाने की बात कही थी। जिसके बाद से ब्यौहारी क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री का दीदार नहीं हुआ। इन चार वर्ष में शहडोल के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कई बार दौरा हो चुका है। यहां तक कि वह जयसिंहनगर क्षेत्र में भी सीएम भ्रमण कर चुके हैं लेकिन उनका का ब्यौहारी का दौरा बार-बार टल रहा है।
Published on:
25 Nov 2017 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
