
प्रदेश के इस जिले में लगातार किया जा रहा पौधरोपण, सामजिक कार्यकर्ता आ रहे आगे
शहडोल. शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत 75 फलदार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला शुक्ला नगर परिषद अध्यक्ष जयसिंहनगर, लालमणि शर्मा सेवानिवृत्त सैनिक एवं शिक्षक, आदेश शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयसिंहनगर, प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सेवानिवृत्ति सैनिक एवं 1986 से 2011 तक शैक्षणिक कार्य करने वाले लालमणि शर्मा को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अर्चना जायसवाल ने किया। अतिथियों ने महाविद्यालय के फुटबाल खेल मैदान में 75 पौधे लगाकर सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र वर्मा, डॉ लवकुश दीपेंद्र, डॉ यदुवीर मिश्रा, प्रो गजेंद्र परते, प्रो उत्तम सिंह, प्रो सतीश वर्मा, डॉ प्रीति कुशवाहा, प्रो. जसीम अहमद, दिलीप शुक्ला, प्रो आदित्य शुक्ला, डॉ मुनव्वर अली, अनिल वर्मा, प्रीतम सिंह परस्ते, अजीत कुशवाहा, विवेक पाठक, मनोज प्रजापति, विपिन गुप्ता, श्रवण मिश्रा एवं महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
प्रकृति के संरक्षण के लिए इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने हरियाली महोत्सव मनाते हुए एक मैरिज गार्डन परिसर में पौधरोपण किया और उसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने अमलतास, गुलमोहर, आंवला आदि फल व फूल देने वाले लगभग 25 पौधों का रोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील की अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि ऐसे नेक कार्यों को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता का निर्वहन करें और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करें। क्लब के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष की बात पर सहमति प्रकट करते हुए संकल्प व्यक्त किया कि वह हरियाली उत्सव मनाने में कभी पीछे नहीं रहेंगे। सभी सदस्यों ने धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में हरियाली उत्सव मनाया और अपने अपने विचार प्रकट किए। इसी कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने हरियाली उत्सव से जुड़े रंग-बिरंगे आकर्षक विभिन्न प्रकार के परिधान धारण कर हरियाली क्वीन का चयन भी किया। इस प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए क्लब की पूर्व अध्यक्ष अदिति तिवारी सर्वसम्मति से हरियाली क्वीन चुनी गईं। प्रतियोगिता के बाद सभी सदस्यों ने प्रकृति से जुड़े गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। क्लब की अध्यक्ष मोनिका दुबे, सचिव अर्चना शर्मा, ज्योतिका श्रीवास्तव गीतिका खोडियार, कोषाध्यक्ष रुखसाना खान और क्लब सदस्यों का इस आयोजन में उल्लेखनीय योगदान रहा। इनरव्हील क्लब की गतिविधियों से प्रभावित होकर छह नए सदस्यों ने क्लब की विधिवत सदस्यता ग्रहण की जिनका
क्लब अध्यक्ष और सचिव ने स्वागत किया।
Published on:
10 Aug 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
