12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी- तीन धन से गांव की अर्थव्यवस्था में ला सकते हैं बड़ा बदलाव

जानिए कौैन से हैं वो धन ?

2 min read
Google source verification
PM Modi- Can bring big change in the economy of the village through

शहडोल- मंडला जिले के रामनगर में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने भाषण में बहुत सारी बातें कहीं, इस दौरान मोदी ने जनप्रतिधियों को संकल्प भी दिलाया, कैसे गांव की तस्वीर बदली जा सकती है, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान गांव की तस्वीर बदलने पर ज्यादातर बात की, इसके अलावा ये भी कहा कि तीन धन से गांव की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

गांव की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए तीन धन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए इन तीन धनों का जिक्र किया, जनधन, वन धन, और गोबरधन इन तीन चीजों से गांव की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान इन तीन धनों की उपयोगिता भी बताई।

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा जनधन के जिरए गांव और परिवार की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है उसे मुख्यधारा में लाया जा सकता है। वन धन से वन में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल किया गया जा सकता है।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने बकायादा उदाहरण देकर समझाया कि कैसे वन धन का इस्तेमाल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधारने में कर सकते हैं, जैसे वनधन जैसे नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर उससे पैसा कमा सकते हैं, नीम का तेल बनाकर यूरिया के नीम कोटिंग के लिए इसका इस्तेमाल होता है, ऐसे में इसे संग्रह करके बेचा जा सकता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गोबर धन का जिक्र करते हुए भी कहा कि अगर गोबर का सही इस्तेमाल किया जाए तो इससे भी पैसा कमाया जा सकता है, और इसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गोबर धन से उत्तम खाद बनाया जा सकता है। और इससे भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी मंडला जिले के रामनगर में पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गोंडी बोली से की, पीएम नरेंन्द्र मोदी का स्वागत सीएम शिवराज सिंह ने तीर-कमान देकर किया, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने आदिवासी विकास योजना का शुभारंभ भी किया, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया। उज्जवला योजना के लिए सरपंच अमरवति, शहडोल जिले की सरपंच चुल्ली बैगा, सरपंच नन्ही बाई को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा राष्ट्रीय पंचायत ई पुरस्कार का वितरण किया गया, जिसमें सिक्किम को पहला राष्ट्रीय पंचायत ई पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में देश के 976 पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी संकल्प दिलाया, साथ ही गांव के विकास को लेकर बहुत सारी बातें कहीं।