1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम ऊषा योजना : महाविद्यालयों में संसाधन व सुविधाओं के साथ अधोसंरचना पर खर्च होंगे 10 करोड़

शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय प्रबंधन ने भेजा था प्रस्ताव, उच्च शिक्षा विभाग से भेजा गया दिल्ली

2 min read
Google source verification
पीएम ऊषा योजना : महाविद्यालयों में संसाधन व सुविधाओं के साथ अधोसंरचना पर खर्च होंगे 10 करोड़

पीएम ऊषा योजना : महाविद्यालयों में संसाधन व सुविधाओं के साथ अधोसंरचना पर खर्च होंगे 10 करोड़

शहडोल. महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अध्यापन के लिए बेहतर संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही बढ़ती छात्र संख्या को देखते हुए आवश्यक अधोसरंचना विकास की भी महिती आवश्यकता है। इसे देखते हुए शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय प्रबंधन ने पीएम ऊषा योजना के तहत कार्य कराए जाने प्रस्ताव तैयार कर भोपाल भेजा था। प्रबंधन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव भोपाल से स्वीकृत दिल्ल भेजा गया है। दिल्ली से स्वीकृति मिलती है तो महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी। इसका लाभ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा। प्रबंधन ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसमें लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों को शामिल किया गया है। पीएम ऊषा योजना के तहत दिल्ली से स्वीकृति मिलने के बाद महाविद्यालय में कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं की आवश्यकता के अनुरूप निर्माण कार्य के साथ ही महाविद्यालयों में आवश्यक उपकरणों व शैक्षणिक गतिविधियों का समावेश किया। इसमें नवीन निर्माण कार्य, भवन मरम्मतीकरण, उपकरण, वर्कशाप, रेमेडियल क्लास, स्किल डेवलपमेंट सहित अन्य कार्य के लिए स्वीकृति चाही गई है।
सर्विलांस सिस्टम के साथ सीसीटीवी कैमरा
महाविद्यालय में निर्माण कार्य के अलावा आवश्यक उपकरणों के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें छात्रों को शुद्ध पेयजल के लिए 3 नग वाटर प्यूरीफायर आरओ के लिए 3 लाख 75 हजार व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सर्विलेंस सिस्टम के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने लगभग 12 लाख सहित अन्य उपकरणों के लिए कुल 2 करोड़ 34 लाख 80 हजार रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। इसके अलावा वर्कशाप, रेमेडियल क्लास, स्किल डेवलपमेंट व अन्य गतिविधियों के लिए लगभग 1 करोड़ 53 लाख 75 हजार की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है।
दिल्ली से स्वीकृति का इंतजार
महाविद्यालय प्रबंधन ने जो प्रस्ताव भोपाल भेजा था उसमें अलग-अलग कार्यों के लिए आवश्यक जगह के साथ ही लागत सहित अन्य जानकारियों का समावेश किया था। निर्माण कार्यों व अन्य गतिविधियों के लिए भोपाल स्तर से प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। आगे की स्वीकृति के लिए फाइल दिल्ली भेजी गई है। योजना के तहत दिल्ली से राशि स्वीकृति होने पर कंार्य कराए जाएंगे।
छह करोड़ के निर्माण कार्यों का प्रस्ताव
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा लगभग 6 करोड़ 11 लाख 45 हजार के निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें सेन्ट्रल लाइब्रेरी के लिए 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार, कम्यूनिटी हाल के लिए 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार, इण्डोर स्पोट्र्स काम्पलेक्स के लिए 1 करोड़ व बालिका छात्रावास के लिए 2 करोड़ 46 लाख 45 हजार का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
इनका कहना है
पीएम ऊषा योजना के तहत विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। प्रस्ताव को भोपाल स्तर से स्वीकृति प्रदान कर दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
प्रो. मुकेश तिवारी, प्राचार्य, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शहडोल