
- मामला पहुंचा पुलिस के पास
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी अनिल पटेल चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे चाकू सहित पकड़ा। इसी प्रकार कठ्ठी मोहल्ला निवासी शंकर पनिका चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था। इस पर पुलिस ने उसे चाकू सहित गिरफ्तार किया। वही ंपुरानी बस्ती निवासी दीपू सोनी को पुलिस ने चाकू लेकर लोगों को डराते समय गिरफ्तार किया। इसी प्रकार सिंहपुर रोड निवासी राकेश यादव को पुलिस ने चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराते समय गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 24 घंटे में बाइक किया बरामद
धनपुरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 15 सितंबर को फरियादी प्रशांत कपूर निवासी वार्ड नंबर 17 कच्छी मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उकी बाइक एमपी 18एमएच 6640 को अज्ञात चोर चुरा ले गया है। इस पर पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने जांच के दौरान बाइक को चोरी करने वाले के साथ बरामद किया।
Published on:
16 Sept 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
