20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा

पुलिस के छापा मारते ही मच गया भगदड़

less than 1 minute read
Google source verification
Police caught 14 people gambling

पुलिस ने 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा

शहडोल। जिले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। सोहागपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि सोहागपुर में कुछ जगाहें पर जुआड़ी जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर सोहागपुर बैगान मोहल्ला में शाहिद खान निवासी सोहागपुर, रमेश बैगा निवासी सोहागपुर के पास से 600 रुपए, दूसरी फड़ सोहागपुर से ऋषि वर्मा निवासी सोहागपुर गढ़ी, ओमप्रकाश वर्मा निवासी सोहागपुर गढ़ी के पास से 600 रुपए,, तीसरी फड़ पिपरिया से गरीबा कोल निवासी पिपरिया एवं हरिलाल कोल के पास से 1120 रुपए, चौथी फड़ पिपरिया से राजकुमार कोल निवासी पिपरिया एवं मांगू कोल निवासी पिपरिया के पास से 900 रुपए एवं ताश के पत्ते जब्त किया है। इसी प्रकार कोतवाली अंतर्गत मुखबिर की सूचरा पर घरौला मोहल्ला शंकर मंदिर के सामने विक्की बशकर, रोहित बंशकार, बलराम बंशकार सभी निवासी घरौला मोहल्ला के पास से 310 रुपए एवं ताश के पत्ते जब्त किया गया। दूसरी फड़ घरौला मोहल्ला साईं मंदिर के सामने से विक्रम बंशकार, बादल बंशकार, आशीष बंशकार निवासी घरौला मोहल्ला के पास से 430 रुपए एवं ताश के पत्ते जब्त किए गए।