20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने जुआ खेलते 18 लोगों को पकड़ा

छापा मारते ही जुआरियों में मची भगदड़

less than 1 minute read
Google source verification
Police caught 18 people gambling

पुलिस ने जुआ खेलते 18 लोगों को पकड़ा

शहडोल। जिले में पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारकर 18 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। बुढ़ार थाना अंतर्गत पुलिस ने बताया कि कस्बा भ्रमण के दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि विक्रमपुर रोड किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संजीव कर्ण, शिव गुप्ता, योगेन्द्र सोनी, वारिश उल्ला, अम्बर दुबे, दिनेश साकेत, सियाशरण गुप्ता, टिंकू नामदेव, शाहिद खान, मलबे सैनी सभी निवासी बुढ़ार को जुआ खेलते पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 46 हजार 370 रुपए तथा ताश के पत्ते जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। धनपुरी पुलिस को इसी प्रकार रंगमंच के पास वार्ड नंबर 18 धनपुरी में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर रामकुमार पाल, संजय सोनी, बाल्मिक मिश्रा, रवि रजक, श्रेयांस सोनी देवराज सिंह, शाहिद मंसूरी सभी निवासी धनपुरी को जुआ खेलते पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2020 रुपए तथा ताश के पत्ते जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।