20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दो दर्जन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा

बुढ़ार में 92 हजार रुपए जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
Crime (symbolic photo)

Crime (symbolic photo)

शहडोल। जिले में पुलिस ने जुआडिय़ों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले में दो दर्जन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। इसमें बुढ़ार थाना अंतर्गत पुलिस ने 16 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि भूतही टोला में जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर शारूख खान, चंद्र प्रकाश सिंह, राहुल सोनी,रफीक अहमद, कमलेश पटेल,नूर आलम,सफदर,एजाज अहमद,मुस्ताक,शेख अकरम,ओमकार शर्मा,रवि शुक्ला,मो इंतजार,सोनू शर्मा,अभिषेक सोनी, मोहम्मद सरफराज सभी निवासी बुढार को जुआ खेलते पकड़कर उनके पास से के संयुक्त कब्जे 92 हजार 300 रुपए तथा तास के पत्ते जब्त किए। कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि एमपी अहिरवार, प्रआर रामशर, रामनरेश, आर मयंक मिश्रा, सनत गौतम की भूमिका रही है । इसी प्रकार अमलाई थाना अंतर्गत पुलिस ने तीन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने सूचना पर ओमप्रकाश पनिका ,जगदीश पटेल, राहुल विश्वकर्मा सभी निवासी अमलाई को पकड़कर उनके पास से रकम 960 रुपए तथा ताश के पत्ते जब्त किया। वहीं सोहागपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस ने कुदरी के बैगान मोहल्ला भुतहा तालाब के पास दबिश देकर राजू बैगा निवासी कुदरी, 02.प्रकाश बैगा निवासी चांपा,मायालाल बैगा निवासी कुदरी, गुड्डा उर्फ पुष्पराज कुशवाहा निवासी कुदरी, जयलाल बैगा निवासी कुदरी, मो. रमजान निवासी इतवारी मोहल्ला वार्ड नंबंर 08 को जुआ खेलते पकड़कर उनके पास से 4850 रुपए तथा ताश के पत्ते जब्त किया।