19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजा तस्करों से सौदा कर रही पुलिस को एसपी ने पकड़वाया

पुलिस ने जब्त किया गांजा और नकदी, भेजा जेल

2 min read
Google source verification

image

Shahdol Online

Oct 12, 2015

Handcuffs accused fled from the police station

Handcuffs accused fled from the police station

उमरिया। चंदिया थाना में पदस्थ चार पुलिस आरक्षक गांजा तस्करों से सौदा कर रहे थे। सूचना मिलते ही एसपी उमरिया चन्द्रशेखर सोलंकी के विशेष दस्ते में टीआई चंदिया असलम शेख खुद मौके पर पहुंच गए और आरक्षकों को रंगेहाथ दबोच लिया। इतना ही नहीं, एसपी ने तत्काल पुलिस बल भेजकर पुलिस आरक्षकों को ही सलाखों के पीछे पहुंचाया और सोमवार को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

टीआई असलम शेख ने बताया कि आरोपी आशोक साहू निवासी पथरहठा गांजा का अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। इसकी सूचना आरक्षक देवेन्द्र चौधरी, कृष्णा कापसे, सैय्यद मिराज अली और कनक पाण्डेय को मिली। मौका पाकर चारों आरक्षक दो बाइक से आरोपी के घर पहुंच गए। मौके पर आरक्षकों ने गांजा बरामद किया। इतने में आरोपी किसी कदर लेनदेन कर मामला निबटाने को तैयार हो गया। चारो पुलिसकर्मी 32 हजार रुपए में राजी हो गए। जैसे ही वे लोग रुपए लेकर चलने की तैयारी में थे, तभी एसपी के दस्ते ने मौके पर दबिश देकर आरक्षकों को रंगेहाथ दबोच लिया है। आरोपी आरक्षकों के पास से पांच किलोग्राम गांजा पाया गया है। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर तलाशी ली, जिसमे 32 हजार नगद, दो बाइक भी जब्त कर लिया गया है। एसडीओपी पाली द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस पर ही मामला दर्ज, निलंबित
एसपी ने तत्काल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 9 एवं 8/20 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने दोषी पुलिसकर्मियों को यतिन्द्र कुमार गुरू द्वितीय व्यवहार न्यायधीश के समक्ष पेश किया। जहां से पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है।


प्वाइंट टू प्वांइट देते रहे एसपी
गांजा तस्करों से सौदा की सूचना मिलते ही एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने तत्काल चंदिया टीआई को मौके पर भेजा। इस दौरान एसपी और टीआई लगातार एक दूसरे से संपर्क में रहे और एसपी सोलंकी प्वाइंट टू प्वाइंट टीआई को जानकारी देते रहे। एसपी के बताए अनुसार जगह पर टीआई ने दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है।

सूचना मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
मामले में दोषी आरक्षकों को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच के लिए टीम बनाई है। आरक्षकों की हरकत से पुलिस महकमा शर्मसार हुआ है। कोई भी आपराधिक मामलों में पुलिस की संलिप्तता मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चन्द्रशेखर सोलंकी, एसपी उमरिया।

ये भी पढ़ें

image