टीआई असलम शेख ने बताया कि आरोपी आशोक साहू निवासी पथरहठा गांजा का अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। इसकी सूचना आरक्षक देवेन्द्र चौधरी, कृष्णा कापसे, सैय्यद मिराज अली और कनक पाण्डेय को मिली। मौका पाकर चारों आरक्षक दो बाइक से आरोपी के घर पहुंच गए। मौके पर आरक्षकों ने गांजा बरामद किया। इतने में आरोपी किसी कदर लेनदेन कर मामला निबटाने को तैयार हो गया। चारो पुलिसकर्मी 32 हजार रुपए में राजी हो गए। जैसे ही वे लोग रुपए लेकर चलने की तैयारी में थे, तभी एसपी के दस्ते ने मौके पर दबिश देकर आरक्षकों को रंगेहाथ दबोच लिया है। आरोपी आरक्षकों के पास से पांच किलोग्राम गांजा पाया गया है। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर तलाशी ली, जिसमे 32 हजार नगद, दो बाइक भी जब्त कर लिया गया है। एसडीओपी पाली द्वारा मामले की जांच की जा रही है।