
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति, लोकगीत, लोकनृत्य एवं नुक्कड़ नाटकों ने बांधा समा
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति, लोकगीत, लोकनृत्य एवं नुक्कड़ नाटकों ने बांधा समा
शहडोल . मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् गुरूवार की संध्या मानस भवन में मतदाता जागरूकता संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता संध्या कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने एवं उन्हें प्रेरित कर मतदान के लिये प्रोत्साहित करने के लिये रंगारंग लोकगीतों, नुक्कड़ नाटकों एवं प्रहसनों की प्रस्तुति हुई। मतदाता जागरूकता संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सुभांरभ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसकृष्ण चैतन्य, एसडीएम सोहागपुर रमेश सिंह, एसडीएम जयसिंहनगर सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, स्वीप प्लान सहायक नोडल अधिकारी उमेश धुर्वे, नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता जीएस टेकाम सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, कला प्रेमी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं लोकगीत, नृत्य व नुक्कड़ नाटकों से जुड़े दल के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आगाज कलापथक कलाकारों के दल ने सरस्वती वंदना से की। इसके पश्चात् रवीन्द्र वैद्य ने ''लोकतंत्र के महापर्व को सब मिलकर मनायेंÓÓ द्विवेदी एण्ड दल द्वारा ''लोकतंत्र मजबूत करा, मतदान कराके यारÓÓ, अषासकीय विवेक पब्लिक स्कूल द्वारा ''दे दो खबर गांव-गांव में, मतदान करैं सब निक जान केÓÓ भारत माता स्कूल, संगीत महाविद्यालय, भाग्य एवं टीम, केलमनिया स्कूल एवं सहायक संचालक मत्स्य द्वारा मतदान के संदेश से ओतप्रोत रोचक प्रस्तुतियां दी।
लोकनृत्य के आयोजन में अरूण द्विवेदी की अगुवाई में दल द्वारा ''जागो जागो नौजवान साथियों, करो मतदान मेरे देशवासियों, ज्ञानोदय स्कूल द्वारा ''चलो-चलो घर से निकलो, मतदान की बेला आई रे, एकलव्य विद्यालय धुरवार द्वारा ''अपने ताकत को पहचानो, देश के हित में मतदान करों, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर, अशासकीय सतगुरू पब्लिक स्कूल, प्री मैट्रिक छात्रावास अजजा, अनुसूचित जाति छात्रावास एवं शासकीय कन्या अजाक द्वारा मताधिकार के उपयोग पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
नुक्कड़ नाटकों के आयोजन में बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों, कर्मचारी कन्या छात्रावास, रघुराज क्रमांक 1 एवं प्रशिक्षु पटवारियों के दल ने मतदान करने की प्रेरणा जागृत करने नाटकों की प्रस्तुतियां दी।
Published on:
02 Nov 2018 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
