21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा – न्याय दान की कड़ी में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका

जिला अधिवक्ता संघ सभागार में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा - न्याय दान की कड़ी में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा - न्याय दान की कड़ी में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका

शहडोल. न्याय दान की कड़ी में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है। जिले के अधिवक्ताओं ने पूर्व वर्ष में भी आवश्यक सहयोग दिया औरवर्ष 2024 में भी न्यायिक प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देंगे। यह बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार जैन ने जिला अधिवक्ता संघ शहडोल के सभागार में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह में कही। जिला अधिवक्ता संघ शहडोल के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल ने कहा कि नव वर्ष में अधिवक्ताओं को अपने पक्षकारों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि अधिवक्ता न्यायिक दायरे में रहकर अपने-अपने पक्षकारों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र कुमार सराफ , शासकीय लोक अभियोजक सुरेश जेठानी, गिरीश श्रीवास्तव ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ शहडोल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार द्विवेदी को प्रतिभा शाली व्यक्तित्व का सम्मान पत्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार जैन ने प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश बीएल प्रजापति, कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश प्रतिभा साठवणे, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अमोद आर्य, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संदीप सोनी, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रिवेन्द्र कुमार सेन, प्रीति साल्वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मधुसूदन जंघेल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, अंजय कुमार सिंह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, ऋषभ डोनल सिंह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, प्रशिक्षु न्यायाधीश दीप्ती चौहान, मानसी सिंगोदिया, अपेक्षा पाटीदार, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष आर एन तिवारी, सचिव सतीश पाठक, सह सचिव शिवनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार कुशवाहा, रामकुमार नापित, मनोज गुप्ता, शासकीय अधिवक्ता गौतम राज, रामविष्णु गुप्ता, खूबचंद अग्रवाल, नरेंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र सोनी, राजेश मिश्रा, मंजुला तिवारी, आशा पांडे, अनिल गुप्ता, शरद उदानिया, अनिल तिवारी, समीर अग्रवाल, चंद्रसेखर साहू, अशोक तिवारी, अजीत तिवारी, राजबहादुर सिंह, अतीक खान, प्रकाश सोनी, अजय मिश्रा सहित अधिवक्ता उपस्थित रहे।