
निरीक्षण करने पहुंचे जीएम का समस्याओं से हुआ सामना
शहडोल. रेलवे स्टेशन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सुनील कुमार सोइन के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले कई जनप्रतिनिधियों, नेताओं, संगठन प्रमुखों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। सांसद प्रतिनिधि कैलाश तिवारी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शिम्पी अग्रवाल, रेल यात्री संघ के अध्यक्ष सलीम खान, सचिव प्रमोद सोनी, विनोद, शानउल्ला खान, रेल अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव व शहर के जागरूक नागरिक गोपालदास बंसल ने जीएम को मांग पत्र सौंपकर रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
नगरपालिका अध्यक्ष ने भी की चर्चा
नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने जीएम एवं अन्य जोनल रेल अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा कर सुविधाओं के विस्तार की बात कही। इस दौरान उनके साथ कई पार्षद वह अन्य नेता मौजूद रहे।
रेलवे मजदूर कांंग्रेस ने दिया ज्ञापन
जीएम सुनील सिंह सोइन, डीआरएम बिलासपुर आर राजगोपाल, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुखविंदर सिंह, जीएम सेक्टरी हिमांशु जैन रेलवे मजदूर कांंग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शहडोल में स्वागत कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी, रामदास राठौर, मजदूर नेता हरीश सिंह, सीएन सिंह, प्रभास कुमार, मोहन राव, सदाशिव पाण्डेय, व रविशंकर दुबे मौजूद रहे।
सुविधाएं बढ़ाने के लिए जीएम को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। रेलवे की समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की है। नगर महामंत्री अंकुश शर्मा एवं कई पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि बिलासपुर डिवीजन में अव्वल होने के बाद भी स्टेशन अपग्रेड नहीं है।पदाधिकारियों ने कोच डिस्प्ले, एटीएम सहित रैंप, लिफ्ट के साथ ही गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर तक बढ़ाने की मांग की।
आटो स्टैण्ड के विस्तार की मांग
जीएम को विराट आटो संघ ने एक ज्ञापन देकर रेलवे स्टेशन में आटो स्टैण्ड के विस्तार की मांग की। बताया कि स्टैण्ड में सिटी बस भी खड़ी होती है। जिससे स्थान छोटा हो जाता है। प्लेटफार्म नम्बर दो व तीन से यात्रियों को प्लेटफार्म नम्बर एक में आने जाने के लिए रैम्प की सुविधा अत्यंत जरूरी है।
नागपुर के लिए सीधी ट्रेन हो
दि बुद्धिष्ठ सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जीएम को ज्ञापन सौंप कर नागपुर के लिए ट्रेन की मांग की। बताया संभाग के ९० फीसदी लोग इलाज के लिए नागपुर जाते हैं। उन्हें बिलासपुर मेंं ट्रेन बदलनी पड़ती है। यह जानकारी जिला महासचिव प्रभाकर लोखंडे नेे दी है।
रेल पुलिस ने की बैरक की मांग
रेल पुलिस के थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने जीएम सोइन को ज्ञापन सौंपकर रेल पुलिस को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। बताया कि रेल पुलिस के आवास एकदम जर्जर हैं। महिला सुविधा घर नहीं है। कम्प्यूटर व विवेचना कक्ष का अभाव है।
लोको रनिंग स्टाफ ने दिया ज्ञापन
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखा सचिव प्रेम रंजन ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर रनिंग स्टाफ की अवकाश व संरक्षा सहित १६ सूत्रीय समस्याओं की ओर उनका ध्यानाकृष्ट कराया।
Published on:
15 Jan 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
