
Railway Loco and DCA won the inaugural match of Cricket
शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नार्थ ईस्ट इन्स्टीट्यूट के तत्वावधान में अंतर्विभागीय एवं ओपन डे-नाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज रविवार को रात मेंं आकाशीय आतिशबाजी के साथ किया गया। यह प्रतियोगिता थानीय रेलवे ग्राउण्ड मेंं आगामी 26 मई तक चलेगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि एपीओ यूएसएस राव रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, हरीश अरोरा, पीयूष ङ्क्षसह, पार्षद महेश भागदेव, रुपा लाल मंगलानी, डीईई डीएस तोमर, डीएसटीई धर्मेन्द्र सिंह डांगी, जेईई राजू खलको, एडीएमओ डॉ. पुनीत ए, संरक्षक मनोज बेहरा और एनईआई के सचिव एके मोहंती मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे लोको और एसएनटी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमेंं रेलवे की लोको टीम 10 रनो से विजयी रही। इसी प्रकार ओपन डे-नाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राइजिंग स्टार और डीसीए शहडोल की टीम के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर राइजिंग की टीम ने डीसीए टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। डीसीए की टीम ने निर्धारित दस ओवर में दो विकेट खोकर कुल 112 रन बनाए। जिसके जबाब में राइजिंग की टीम सात विकेट खोकर महज 85 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीसीए की टीम ने 27 रनों से मैच जीत लिया।
Published on:
14 May 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
