12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तीसरे दिन रायपुर ने बनारस को दी मात, जीता मैच

रायपुर की टीम के अतुल कुमार रहे मैन आफ द मैच

2 min read
Google source verification
Raipur beat Benaras on third day, win match

तीसरे दिन रायपुर ने बनारस को दी मात, जीता मैच
बुढार
स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय फे्रंड्स गोल्ड कप खिताबी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को रायपुर की टीम ने बनारस को करारी शिकस्त दे कर जीत अपने नाम कर लिया। टर्फ विकेट पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर राायपुर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें रायपुर की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 200 रन बनाए । जबाव में बनारस की टीम 183 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह जीत रायपुर के खाते में दर्ज हो गई। खेल में मैच ऑफ द मैन रायपुर की टीम के अतुल कुमार को दिया गया। जिन्होंने 69 गेंदों में 80 रन बनाए। खेल में में बीसीसीआई पेनल राकेश त्रिपाठी और अमित बक्स ने कमेंट्री सुनाया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलमीत सिंह खनूजा रहे । जबकि अमरजीत सिंह बग्गा, अजय सिंह, हनुमान खंडेलवाल, पीके भगत विशिष्ट अतिथि रहे । इस अवसर पर कैलाश विश्वनानी नगर पंचायत अध्यक्ष बुढार, पवन नियारसेस,पिंटू पांडे आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------
पटेल नगर में नहीं हो रही सफाई, वार्डवासी परेेशान
शहडोल
नपा के सफाई कर्मचारी पटेल नगर में स्वच्छता अभियान से परहेज कर रहे है। यहां शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।वार्डवासियों ने बताया कि साफ-सपुाई के लिए स्वाच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह से कई बार शिकायत की गई। इसके बाद भी वार्ड में नालियों की सफाई्र नहीं हुई। जिसकी फरियाद सीएमओं से करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि वार्ड 16 में आधा दर्जन से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों का भी निवास है। लेकिन बडी़ भीट के पास लोगों को नपा के सफाई कर्मचारियों के कभी दर्शन नहीं हो रहे है। जिससे वार्डवासियों में गहरी नाराजगी है। वर्तमान में पटेल नगर में पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन एक सप्तांह से ठेकेदार गड्ढ़ा खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
-----------------------------------------------------------------------------
एफसीसी टूर्नामेंट बोर्ड परीक्षा की तैयारी में डाल रहा खलल
बुढार
स्कूल के खेल मैदान में हो रहे एफसीसी टूर्नामेंट छात्र-छात्राओं के बोर्ड परीक्षा की तैयारी में खलल डाल रहा है। जिसके विरोध में समाज सेविओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार 20 फरवरी समाजसेवी रतन सोनी और जहीर बख्श ने अनशन पर बैठे । बताया गया है कि आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के आदेश का पालन शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक के खेल मैदान कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 18 फरवरी से एफसीसी गोल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कर दिया गया है। जो आयुक्त के आदेश का खुला उल्लंघन है । इतना ही नहीं इस खेल के आयोजन में लॉटरी का खेल भी हो रहा है जो छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है आमरण अनशन का शुभारंभ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप सिंह और भूपेश भूषण राष्ट्रीय युवा संगठन ने मालवा बैच लगाकर अनशनकारियों को बैठाया।