3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश के इस जिले से पड़ोसी राज्य तक होता है इसका अवैध परिवहन, एकजुट होकर नगरवासियों ने किया पर्दाफाश

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
read shahdol crime news, Seize illegal alcohol

मध्यप्रदेश के इस जिले से पड़ोसी राज्य तक होता है इसका अवैध परिवहन, एकजुट होकर नगरवासियों ने किया पर्दाफाश

शहडोल- कभी-कभी जब गुनाह बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और कोई उस पर ध्यान नहीं देता, तो फिर आम इंसान को इस गुनाह को रोकने के लिए आगे आना पड़ता है। जब सब्र का बांध टूट जाता है तो आम आदमी को आगे आना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ है इस घटना में। जहां नगरवासियों ने एकजुट होकर शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा

जब आम इंसान कुछ करने की ठान ले तो वो कुछ भी कर सकता है, और जब आम इंसान एकजुट होकर कोई एक्शन लेता है तो उसकी ताकत बहुत बड़ी हो जाती है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के सिंधी मार्केट के सामने नगरवासियों ने शराब का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा, जहां बोलेरो वाहन में 8 पेटी अंग्रेजी शराब नगरवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। खबर है कि क्षेत्र में संचालित अवैध पैकरी में ठेकेदार शराब का अवैध परिवहन करता है।

इतना ही नहीं खबर ये भी है कि जिले से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ राज्य में भी शराब का खुलेआम परिवहन होता है। पुलिस और आबकारी विभाग पर आरोप भी लगाए गए हैं कि उनकी मिलीभगत से खुलेआम शराब का अवैध परिवहन और बिक्री हो रही है।

खबर के मुताबिक पुलिस और आबकारी विभाग के पास इस रह से हो रहे अवैध परिवहन के बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नगरवासियों ने एकजुट होकर खुद मोर्चा संभाला और शराब का अवैध परिवहन करते हुए 8 पेेटी अंग्रेजी शराब पकड़कर पुलिस और आबकारी विभाग को सौंप दिया।

---------------------------

छेड़छाड़ के आरोपी को एक साल की सजा

शहडोल- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को एक साल की सजा सुनाई है। एडीपीओ नवीन कुमार वर्मा के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट रेणु खान सुनवाई कर रहीं थीं। जिसमें आरोपी मंगल कोल को सजा से दंडित किया है। बताया गया कि आरोपी मंगल ने तीन साल पहले एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ कविता कैथवास ने की।