20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प

अन्य समाजसेवियों के लिए प्रेरणा दे रहे नगर समाजसेवी हरीश अरोरा

less than 1 minute read
Google source verification
Resolved to feed the social and poor and needy for othersऔरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प

Resolved to feed the social and poor and needy for othersऔरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प,औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प,औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प,औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प,औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प,औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प,औरों के लिए मिशाल बने समाजसेवी-गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने लिया संकल्प

शहडोल. लाकडाउन के दौरान होटल का व्यवसाय बंद हुआ तो प्रवासी श्रमिकों को नास्ता, पानी और गरीबों को भोजन कराने का कार्य लगातार दो महीने से अनवरत करते हुए अब जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुबह नास्ता और दोपहर भोजन के साथ फल और शाम को चाय का वितरण लगातार नगर के समाजसेवी हरीश अरोरा बिट्टू जनसेवा करने में लगे हुए हैं। उन्होने गरीबों को भोजन कराने का संकल्प लेकर अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के लिए प्रेरणा दे रहे हैं, कि लोग गरीबों की सेवा में आगे आएं और उनकी आपदा की इस घड़ी में मदद कर पुण्यलाभ कमाएं। नगर सहित जिले में कई पूंजीपति हैं जो विपदा की घड़ी में लोगों की मदद और भूखों को रोटी देकर उनका पेट भरने में अपनी सहभागिता समाज में अदा कर सकते थे, लेकिन लाकडाउन के दौरान कुछ संगठनों को छोड़कर कोई पंूजीपति और सांसद, विधायक तथा जन प्रतिनिधि सामने नहीं आया।
लोगों के लिए प्रेरणा-
लाकडाउन बंद होने के बाद अभी भी प्रवासी श्रमिकों का आना और जाना लगातार बना हुआ है। अरोरा प्रतिदिन बुढ़ार रोड़ स्थित अपने होटल के सामने आने वाले गरीब असहाय श्रमिकों और उनके छोटे-छोटे बच्चों को भोजन कराने के साथ उनके जरुरत की सामग्री उपलव्ध कराने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अरोरा ने कहा कि मैं इस कार्य के लिए पब्लिसिटी नहीं चाहता, इस कार्य में हर सामथ्र्य व्यक्ति और पूंजीपति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं वसंगठनों को सामने आकर मदद करनी चाहिए।