19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिभावान छात्रों का किया गया सम्मान

मानस भवन में मनाया गहोई दिवस...

2 min read
Google source verification
Respect of talented students

Respect of talented students

शहडोल. गहोई नवयुवक मण्डल द्वारा रविवार को गहोई दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह पंचायती मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी नगर भ्रमण करते हुये मानस भवन पहुंची जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ। गहोई दिवस के उपलक्ष्य में गहोई नवयुवक मण्डल द्वारा सम्मान समारोह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम नियत किया गया था। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर गहोई समाज के अध्यक्ष डा. राम लाल चपरा, कार्यक्रम संयोजक नीरज कटारे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समाज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत गहोई समाज के अध्यक्ष डा. रात लाल चपरा ने कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि गहोई समाज का नवयुवक मण्डल हर वर्ष समाज को जोडऩे का कार्य करता है। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही सहजता के साथ हो रहा है। इनके प्रयास से ही हम सभी समाज के लोगो का एकत्रीकरण संभव हो पाता है समाज को एक सूत में पिरोने का यह उनका प्रयास निश्चय ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उर्मिला कटारे ने कहा कि गहोई समाज का मुझे हमेसा ही सहयोग मिला है। गहोई नव युवक मण्डल ने पद पाने से लेकर अभी तक सम्मान के साथ मेरा साथ दिया है। इनके सहयोग का ही परिणाम है कि मुझे ये मुकाम मिला है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कनकने, मुकेश पिपरसानिया, प्रवीण कटारे, नीरज बड़ेरिया, अजय कनकने, नबोद चपरा, अमित बंटी, बृजेश कटारे, विकास चपरा, विकास खरया, वैभव सेठ, राकेश सुहाने, उज्वल कटारे, राज कुमार, राजेश, सिद्धार्थ, संजय चपरा के साथ समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर समाज के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी गई। जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक के साथ ही अन्य प्रस्तृतियां शामिल रही। जिसकी कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों व सामाजिक लोगो ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर बताया गया कि नवयुवक मण्डल द्वारा धर्मशाला निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य कार्य के लिये समाज को एक सुरक्षित स्थान मिल सके।
इनका किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र वैभव पिपरसानिया, अलीशा बड़ेरिया, हर्ष कटारे, आयुशी, पारस चपरा, स्तुति कटारे, रंजीत गुप्ता कक्षा १० वीं के छात्र मधुर पिपरसानिया, प्रांजल पिपरसानिया, आर्या कटारे, अरोग विजपुरिया, अर्चिता कटारे व सुयशी खरया को भी सम्मानित किया गया।