शहडोल. संभागीय मुख्यालय के पुरानी बस्ती स्थित रेलवे फाटक और अण्डर ब्रिज के बीच गुरूवार को करीब तीन बजे रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की ठोकर से ६५ वर्षीय सेवानिवृत्त प्राचार्य हीरामणि सिंह पिता रविकरण सिंह निवासी वार्ड क्रमांक २८ कोरियान मोहल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में उनके हाथ ओर सिर में चोंटे आई है। जिन्हे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया है। घटना की सूचना पर आरपीएफ के एएसआई एमआर धृतलहरे, आरक्षक एसएस तिवारी व राजकुमार तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल सेवानिवृत्त प्राचार्य को अस्पताल पहुंचाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।