21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन रोकने गए आरआई से मारपीट, चाबी छुड़ाकर ट्रैक्टर ले गए बदमाश

खनन रोकने गए आरआई से मारपीट, चाबी छुड़ाकर ट्रैक्टर ले गए बदमाश

less than 1 minute read
Google source verification
avedhkhanan222

avedhkhanan222

खनन रोकने गए आरआई से मारपीट, चाबी छुड़ाकर ट्रैक्टर ले गए बदमाश
- एक आरोपी गिरफ्तार, ब्यौहारी में वारदात
शहडोल। बेखौफ माफिया लगातार नदियों को छलनी कर रहे हैं। माफिया और बड़े अफसरों की सांठगांठ के चलते अवैध खनन नहीं थम रहा है। चार दिन पहले नायब तहसीलदार के साथ झड़प के मामले में जांच चल रही थी कि खनन रोकने पहुंचे एक और अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने आरआई और पटवारी के साथ झड़प करते हुए रेत से लोड वाहन छुड़ाकर ले गए। मामले की शिकायत राजस्व निरीक्षक जयसिंहनगर शंकर दयाल साकेत ने पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ लाल जी चतुर्वेदी निवासी बरकछ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम जयसिंहनगर के निर्देश पर आरआई अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे। नदी से रेत का अवैध्र परिवहन करते हुए आरआई ने वाहन क्रमांक एमपी १८ ९५९९ को जब्त किया था। इसी दौरान आरोपी राजीव उर्फ लाल जी विवाद करने लगा। देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी और चाबी छुड़ाकर जब्त वाहन को ले गया। बताया गया कि इस दौरान पटवारी भी मौजूद थे। जिनके साथ आरोपी ने अभद्रता की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी एक्ट के साथ शासकीय कार्याे में बाधा का मामला दर्ज किया है। सोमवार की देर शाम एसडीओपी ब्यौहारी की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हाल ही में सोहागपुर के बिजौरी गांव में चार दिन पहले नायब तहसीलदार के साथ भी रेत कारोबार से जुड़े एक बदमाश द्वारा झड़प का मामला सामने आया था।

आरआई खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे, तभी आरोपी ने अभद्रता करते हुए शासकीय कार्यों में बाधा डाला था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
भविष्य भास्कर, एसडीओपी ब्यौहारी