11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कर्तब्यपालन से बदलाव और जनसेवा का माध्यम बनेगा रोटरीक्लब

होनहार और जरूरतमंद १०० बच्चों को वितरित किया जाएगा टैबनवीन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

2 min read
Google source verification
Rotary club will become a medium of change and public service by performing duty

होनहार और जरूरतमंद १०० बच्चों को वितरित किया जाएगा टैबनवीन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन


शहडोल. रोटरी जरूरत मंदो तक मदद पहुंचाने का माध्यम है। हमे ऐसा काम करना है कि रोटरी जनसेवा का एक नाम बन जाए। कोविड ने हमे बहुत कुछ सिखाया है। समय बदल चुका है और कोविड ने सोच बदली दी है। नया युग हैं और हम सब डिजिटल वल्र्ड में चले गए हैं, नया परिदृश्य आ चुका है। अब व्यवस्थाओं को और भी सरल बना दिया जा रहा है। होनहार छात्रों को जो टैब दिया गया है वह टैब नहीं है बल्कि एजुकेशन से उन आयामों तक पहुंचने का माध्यम है जहां पहुंचने के लिए बहुत लोग सपने देखते हैं। जिसे पास नॉलेज और आइडिया होते हैं उसी की मार्केटिंग होती है। उक्त बातें मंगलवार को मानस भवन में आयोजित नवीन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रोटे. विवेक कृष्ण तन्खा ने कही। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास १ लाख बच्चों तक पहुंच कर उन्हे टैब देने का है। जिले में अभी २५ बच्चों को यह दिया गया है ऐसे ही होनहार और जरूरत मंद ७५ बच्चों को और भी टैब दिया जाएगा। इसके अलावा आगामी माह में रोटरी क्लब द्वारा राहत शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मीनाक्षी सिंह, रोटे. उमाकांत शर्मा, रोटे. बदलीप सिंह मैनी, रोटे. राजेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटरी क्लब शहडोल, धनपुरी, बुढ़ार और अमलई के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा, ब्यौहरी अध्यक्ष विनय सोनी, बांधवगढ़ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा, रोटे.अजय बिजरा, रोटे. विजय दुबे ,मनोज गुप्ता ,राजेश गुप्ता सहित रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले को एक एम्बुलेंस प्रदान की गई। इस अवसर पर कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था सांझी रसोई, सेवा भारती संस्था, गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोविड के दौरान सेवा देने वाले सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अंशुमान सोनारे व ८२ बार रक्तदान करने वाले रोटे. अजय बिजरा सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया।