15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में संदीप कांडी, केवी में ओशु पटेल व कान्वेन्ट में हर्षिता रहे टॉपर

सीबीएसई के कक्षा दसवीं में विद्यालय में प्रथम रहे खुशी और ज्योतिर्मय

2 min read
Google source verification
Sandeep Kandi in the district, Oshu Patel in KV and Harshita Topk in Convent

Sandeep Kandi in the district, Oshu Patel in KV and Harshita Topk in Convent

शहडोल. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार को दोपहर तीन बजे कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। घोषित परीक्षा परिणाम में जिले के दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे मिश्रित हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार कांडी पिता पंचानन कांडी माता सखीलता कांडी ने सर्वाधिक 97.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया है। इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय के छात्र ओशु पटेल और गुड शेफर्ड कान्वेट स्कूल की छात्रा हर्षिता अग्रवाल ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया है। वहीं महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा खुशी अग्रवाल ने 96.4 प्रतिशत और जवाहर नवोदय विद्यालय मउ के छात्र ज्योतिर्मय प्रताप सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ अपने-अपने विद्यालय में प्रथम रहे। विद्यालय की टॉपर हर्षिता अग्रवाल भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं तो खुशी अग्रवाल की जज बनने की इच्छा है। कक्षा दसवीं में केन्द्रीय विद्यालय और महर्षि विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा तो गुड शेफर्ड कान्वेन्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। हालांकि यह परीक्षा परिणाम जिला मुख्यालय के मुख्य दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे मिश्रित हाई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर और जवाहर नवोदय विद्यालय के आधार पर बनाया गया है। इसमें दूसरे अन्य सीबीएसई कोर्स के विद्यालयों के रिजल्ट अप्राप्त होने की वजह से शामिल नहीं हो पाया है।
ओशु पटेल को मैथ में मिले सौ फीसदी मार्क
केन्द्रीय विद्यालय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। इस विद्यालय में अध्ययनरत 51 सभी छात्र पास हो गए हैं। जिसमें 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर ओशु पटेल प्रथम स्थान पर रहे और इन्हे मैथ में सौ फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा विद्यालय के पराग जैन को 95.6 प्रतिशत, साहिल शुक्ला को 94.2 प्रतिशत, अभ्या पाण्डेय को 94 प्रतिशत, शुभम द्विवेदी को 92.6 प्रतिशत और सौरभ तिवारी को 90.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए है।

कान्वेंट में सात छात्रों को सभी विषयों में मिले ए-1 ग्रेड
गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल के सात विद्याॢथयों को सभी विषयों में ए-वन ग्रेड मिला है। ए-वन ग्रेड पाने वाले विद्याॢथयों में हर्षिता अग्रवाल को 96.8 प्रतिशत, मुस्कान अरोरा को 96 प्रतिशत, आदर्श निगम को 95.6 प्रतिशत, प्राची श्रीवास्तव को 95.4 प्रतिशत, रितिका केन्त को 952 प्रतिशत, आस्था मोटवानी को 95 प्रतिशत और अंजलि बजाज को 94.8 प्रतिशत अंक मिले है। विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मर्सलेट ने बताया है कि इस विद्यालय के 33 बच्चों का रिजल्ट 90 प्रतिशत से उपर और कुल 187 विद्यार्थियों में 180 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं और सात विद्यार्थी पूरक आए हैं।

महर्षि विद्या मंदिर के सभी विद्यार्थी हुए उतीर्ण
महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्य भावना तिवारी ने बताया है कि उनके स्कूल का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा और सभी 69 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। जिसमें 48 विद्यार्थी प्रथम रहे। खुशी अग्रवाल ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इसके अलावा अमित कुमार गुप्ता व रूचिर जैन को 94.4 प्रतिशत, मधु सिंह व कौस्तुभ अनिल कुमार को 94.2 प्रतिशत, अनुष्का अग्रवाल को 92 प्रतिशत, सृष्टि सिंह को 90.6 प्रतिशत और मुदुश्री अग्रवाल को 90 फीसदी अंक मिले हैं।