
संत निरंकारी समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
शहडोल। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में निरंकारी समाज के करीब पौने दो सौ सदस्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव मौजूद रहीं। इसके अलावा डॉक्टर उमेश नामदेव, डिॉक्टर पी ठारवानी, सिंधी समाज के अध्यक्ष लालचंद कुन्दनानी, विजय जसवानी, प्रकाश ओचानी मंचासीन रहे। रक्तदान करने वालों में सुरेश छाबड़ा, सुशील छाबड़ा, गौरव ओचनी, कैलाश बहरानी, गौतम राज, रवि कटारिया, पवन कटारे, राकेश कटारे, हीरालाल घनश्याम, विकास जोतवानी, बबलू कटारे, हिनेश छाबड़ा, आकांक्षा छाबड़ा, आशीष गुप्ता, विनोद बाजरानी, गणेश, कोमल छाबड़ा, करुणा आहूजा, दौलत ओचनी, विनोद बहरानी, राजू बग्गा, राहुल कटारे, अविनाश कटारे, माया जयसिंघानी, शीला ओचनी, निखिल बाजरानी, विजय जसवानी, पूजा सिंह, राज सिंह, मुस्कान ओचानी सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।
..........................................................................................................
मोबाइल पर मिलने लगी ट्रेन की टिकिट
बिलासपुर जोन के कुछ स्टेशनों पर यह सुविधा शुरु
अभी अनूपपुर स्टेशन से शुरु की गई मोबाइल टिकिट की सुविधा
शहडोल। यदि आप टिकिट की लाइन में नहीं लगना चाहते और घर बैठे मोबाइल से टिकिट बुक करना चाहते हैं तो बिलासपुर जोन के कुछ स्टेशनों पर अब पेपरलेस टिकिट प्रणाली शुरु कर दी गई है। बिलासपुर जोन के अनूपपुर, कटनी, चिरमिरी, अबिकापुर खंड में यात्री यूटीएस मोबाइल से टिकिट लेकर यात्रा करने लगे हैं। इसके लिए यात्री को प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप अपलोड करना पड़ेगा और उसमें एटीएम या अन्य ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम से पैसे चुकाने पड़ेंगे और आपके मोबाइल पर ही टिकिट आ जाएगा। हालाकि इसमें कुछ नियम दिए गए हैं। सेटेलाइट से कनेक्ट होने के कारण रेलवे स्टेशन से 25 मीटर की दूरी से 5 किलोमीटर के अंदर ही टिकिट मिल पाएगा। रेलवे से सीआई एबीकेपी तिवारी ने बताया कि वेबसाइट में ऑनलाइन टिकिट बुक कराने के लिए यात्रियों को कुछ ऑफर भी दिए गए हैं।
यूटीएस टिकिट के मुख्य बिंदु
-प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप डाऊनलोड करें।
-एप में जनरल, सुपरफास्ट, प्लेटफार्म सहित मासिक टिकिट मिल सकेंगी।
-यह सुविधा स्टेशन के 5 किलोमीटर से 25 मीटर की परिक्षेत्र में उपलब्ध रहेगी।
-टिकिट का भुगतान, डेविड, क्रेडिट कार्ड सहित नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
-आर वॉलिड को रेलवे काऊंटर या अन्य माध्यम से रीचार्ज किया जा सकता है।
-प्रत्येक रीचार्ज पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त बोनस मिलेगा।
-टिकिट खरीदने के बाद तीन घंटे के अंदर यात्रा करें।
-पैसे वापिस का कोई प्रावधान नहीं है।
-नेट न होने पर बुक किया गया टिकिट दिखा सकते हैं।
-समस्या पर यूटीएस की बेवसाइट पर शिकायत का प्रावधान।
..........................................................................................................
शहडोल-अनूपपुर स्टेशनों में रुकेगी अंत्योदय
एक और नई अंत्योदय एक्सप्रेस का शुभारंभ
शहडोल। क्षेत्र के लिए बिलासपुर से बीकानेर जाने वाली एक और अंत्योदय एक्सप्रेस की सौगात मिली है। शहडोल स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन का स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन पहुंचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अब शहडोल सहित क्षेत्र के लिए दो अंत्योदय ट्रेनें मिल चुकी हैं। बीकानेर बिलासपुर अपडाऊन ट्रेनों के नंबर 14719 व 14720 हैं। यह ट्रेन अनूपपुर और शहडोल स्टेशन पर रुकेगी। बताया गया कि शुक्रवार को बीकानेर से ट्रेन चलेगी जो शनिवार को शहडोल पहुंचेगी और रविवार की सुबह 5 बजे बिलासपुर से चलेगी। बीती रात बीकानेर बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का शहडोल स्टेशन में स्वागत किया गया। ढोल ताशा से खुशी मनाई गई। ड्राइवर, गार्ड व चढऩे वाले यात्रियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर इसे बिलासपुर के लिए ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन पहुंचने पर एडीआरएम सुदीप बंदोपाध्याय ने शहडोल सांसद ज्ञानसिंह व जैसीनगर विधायक प्रमिला सिंह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर शहडोल स्टेशन में नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, संतोष लोहानी, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, कैलाश तिवारी, योगेंद्र चतुर्वेदी, सुदीप शुक्ला, अभिषेक चौकसे, कल्पना श्रीवास्तव, रवींद्र वर्मा, होलकर सिंह, अभय, दिनेश पांडे, सर्वेश मिश्रा, सुधीर दुबे, पार्षद अमित सोनी, मुकेश जेठानी, आलोक उपाध्याय, रेलवे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वेद तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप मिश्रा, मुख्य स्टेशन प्रबंधक केपी गुप्ता, मनोज मेहरा, एके मोहंती, डीवी सिंह प्रोम्पी सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
..................................................................
Published on:
15 Jul 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
