स्थानीय लोगों के अनुसार चालक द्वारा अधिक से अधिक फेरे(ट्रिप) लगाने में बसों को अधिक तेज से चलाते हैं। जिसमें आए दिन बस के खेतों में उतरने की घटनाएं सामने आती रहती है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की बस भी पलटने से बची थी, जबकि आज महर्षि एंग्लो जर्मन स्कूल की बस पलट गई। बस पलटने की घटना में घायल हुए बच्चों में अभिलाश सिंह निवासी बरसौद, बंदरा बंजारा, पूजा बंजारा निवासी पोंडकी, विनायक सिंह बरसौद, पंकज सिंह पोंडकी, धमेन्द्र बंजारा पोंडकी, प्रशांत पेंद्रू, पोंडकी, अंतरा गुप्ता, अजय गुप्ता, माही गुप्ता, अनावेश गुप्ता, अमन गुप्ता भेजरी शामिल है।