19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल

चार अति गम्भीर बच्चे हुए शहडोल रेफर, अन्य का उपचार राजेन्द्रग्राम में जारी

2 min read
Google source verification

image

Shahdol Online

Oct 14, 2015

Bolero-Truck Accident

Bolero-Truck Accident

अनूपपुर। अमरकंटक थाना के भेजरी गांव के पास बने मोड़ के पास बुधवार की सुबह अचानक एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर तीन पलटी मारने के बाद पास की खेत में जा खड़ी हो गई। बस के पलटने की धटना के बाद मची चीख को सुनकर स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला तथा घटना की सूचना अमरकंटक थाना सहित राजेन्द्रग्राम को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी बच्चों को राजेन्द्रग्राम भेजा गया, जहां चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि शेष सभी 12 बच्चों को उपचार राजेन्द्रग्राम में किया जा रहा है।

बताया जाता है कि महर्षि एंग्लो जर्मन पब्लिक स्कूल करपा की बस क्रमांक एमपी 65पी 0112 बस सुबह 9 बजे भेजरी सहित आसपास के पांच छह गांवों के बच्चों को बसों में बैठाकर वापस राजेन्द्रग्राम की ओर आ रही थी। बस के सामने की शीशे सहित अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि बस के भीतर सवार सभी बच्चे घायल हो गए। चालक बस को तेज गति से चला रहा था, जो अमरकंटक- राजेन्द्रग्राम मार्ग के भेजरी गांव मोड़ के पास सामने से किसी आ रही वाहन से साईड लेने के दौरान अनियंत्रित हो गई और तीन पलटी मारते हुए दूर जा खड़ी हुई।

डबल ट्रिप के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस
स्थानीय लोगों के अनुसार चालक द्वारा अधिक से अधिक फेरे(ट्रिप) लगाने में बसों को अधिक तेज से चलाते हैं। जिसमें आए दिन बस के खेतों में उतरने की घटनाएं सामने आती रहती है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की बस भी पलटने से बची थी, जबकि आज महर्षि एंग्लो जर्मन स्कूल की बस पलट गई। बस पलटने की घटना में घायल हुए बच्चों में अभिलाश सिंह निवासी बरसौद, बंदरा बंजारा, पूजा बंजारा निवासी पोंडकी, विनायक सिंह बरसौद, पंकज सिंह पोंडकी, धमेन्द्र बंजारा पोंडकी, प्रशांत पेंद्रू, पोंडकी, अंतरा गुप्ता, अजय गुप्ता, माही गुप्ता, अनावेश गुप्ता, अमन गुप्ता भेजरी शामिल है।

अस्पताल पहुंचे विधायक
घटना की सूचना के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम पहुंंचे। जहां बच्चों का हालचाल जानने के बाद डॉक्टरों से उपचार में कोई भी चूक नहीं होने की बात कही। विधायक ने सख्त लिहजे में डॉक्टरों से जबतक बच्चें स्वस्थ्य न हो जाए छुट्टी नहीं दिए जाने की बात कही। इस दौरान अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर अभिभावकों का ढाढ़स बढ़ाया।

ये भी पढ़ें

image