
प्रत्याशियों के नामांकनो की हुर्ई स्कूटनी, ब्यौहारी से लेखन सिंह और जैतपुर से चमरू बैगा का फार्म निरस्त
शहडोल. विधानसभा चुनाव में मंगलवार को नामांकन फार्मों की स्कूटनी हुई। स्कूटनी के दौरान नामांकन फार्म में कमी पाए जाने की वजह से दो प्रत्याशी चुनाव से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा ब्यौहारी विधानसभा से दो नामांकन फार्म और निरस्त हुए हैं। यह फार्म भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के है जिन्हे कि प्रत्याशियों ने अलग से दाखिल किया था। स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह स्थिति साफ हो गई है कि जिले की तीनो विधानसभाओं से कितने प्रत्याशियों के नामांकन फार्म स्वीकृत हो गए हैं। इसके बाद बुधवार से नाम वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक जिले की तीनो विधानसभा सीटों से कुल 32 अभ्यर्थियों ने 42 नामांकन फार्म दाखिल किए थे। इनमें से मंगलवार को हुई स्कूटनी के बाद जैतपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चमरू बैगा और ब्यौहारी विधानसभा से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी लेखन सिंह का नामांकन निरस्त हुआ है। इसके अलावा ब्यौहारी विधानसभा से ही कांग्रेस प्रत्याशी रामलखन सिंह व भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के अलग से भरे गए नामांकन फार्म निरस्त हुए है। स्कूटनी के बाद 30 अभ्यर्थियों के 38 नामांकन फार्म स्वीकृत हुए है। नामांकन फार्म स्वीकृत होने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार और तेज कर दिया है।
नाम वापसी के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
स्कूटनी के बाद बुधवार से नाप वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। प्रत्याशियों के पास नामांकन फार्म वापस लेने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Published on:
01 Nov 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
