1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का हुआ चयन

बालिका अण्डर-19 व बालक अण्डर-14 के चयनित खिलाडिय़ों का होगा चिकित्सकीय परीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
Selection of district level cricket team

Selection of district level cricket team

शहडोल. संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा बालिका अण्डर-19 और बालक अण्डर-14 खिलाडिय़ों का ट्रायल रविवार को स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में किया गया। जिसमें बालिका वर्ग के 12 और बालक वर्ग के 26 खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए किया गया। जबकि बालिका वर्ग से 28 और बालक वर्ग के 75 खिलाडिय़ोंं ने भाग लिया। चयन टीम में संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे, धीरेश दीक्षित,सोनू राबिन्सन, मेवाराम सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे। एसोसिएशन के दलजीत सिंह ने बताया है कि आगामी दिनों ने चयनित खिलाडिय़ों का चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बताया गया कि जिन खिलाडिय़ों की जन्मतिथि 01.09.2000 के बाद की है, वो इस चयन प्रक्रिया मे शामिल हुए। खिलाड़ी अपनी तीन साल की अंकसूची, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र तथा सभी दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ में लाए थे। संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि चयनित सभी खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा दी जाएगी।