
Selection of district level cricket team
शहडोल. संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा बालिका अण्डर-19 और बालक अण्डर-14 खिलाडिय़ों का ट्रायल रविवार को स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में किया गया। जिसमें बालिका वर्ग के 12 और बालक वर्ग के 26 खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए किया गया। जबकि बालिका वर्ग से 28 और बालक वर्ग के 75 खिलाडिय़ोंं ने भाग लिया। चयन टीम में संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे, धीरेश दीक्षित,सोनू राबिन्सन, मेवाराम सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे। एसोसिएशन के दलजीत सिंह ने बताया है कि आगामी दिनों ने चयनित खिलाडिय़ों का चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बताया गया कि जिन खिलाडिय़ों की जन्मतिथि 01.09.2000 के बाद की है, वो इस चयन प्रक्रिया मे शामिल हुए। खिलाड़ी अपनी तीन साल की अंकसूची, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र तथा सभी दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ में लाए थे। संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि चयनित सभी खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा दी जाएगी।
Published on:
18 Mar 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
