16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल क्रिकेट कोचिंग के लिए सूरज वशिष्ठ का चयन

क्रिकेट खिलाडिय़ों व पदाधिकारियों में हर्ष

less than 1 minute read
Google source verification
Selection of Suraj Vashishth for National Cricket Coaching

Selection of Suraj Vashishth for National Cricket Coaching

शहडोल. नगर के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी सूरज वशिष्ठ का चयन अण्डर-19 वर्ग में नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन के कोचिंग कैम्प के लिए हुआ है। यह कैम्प आगामी 15 अप्रेल से 15 मई तक राजस्थान के जयपुर में होगा। सूरज वशिष्ठ ने इस वर्ष विनुमानड ट्रॉफी में 400 रन और बिहार ट्राफी में 600 बनाकर सफलता हासिल की है। बताया गया है कि उनके कोच डॉ. संजय है। उनके पिता सुनील वशिष्ठ एक फारमर है। सूरज पिछले कई वर्षों से शहडोल की अण्डर-19 वर्ग से खेल रहे हैं और उन्होने इस वर्ष एक हजार रनों को बटोरने में सफलता अर्जित की है। उनकी इस सफलता पर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे, सचिव अजय द्विवेदी, धीरेश दीक्षित, गोपाल रत्नम, मेवा लाल पाण्डेय, नीलेश निगम, अरूण उपाध्याय, पीएन सिंह, प्रणय सिंह, नायजिल प्रिंस, कोच आशुतोष श्रीवास्तव और कोच सोनू राबिन्सन ने हर्ष व्यक्त किया है। यह कैम्प आगामी 15 अप्रेल से 15 मई तक राजस्थान के जयपुर में होगा।