Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल में शहडोल की बालक-बालिका टीम ने मारी बाजी, वॉलीबॉल में डिंडौरी रही विजेता

दो दिवसीय एकलव्य मॉडल रेजीडेन्सियल क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

2 min read
Google source verification

दो दिवसीय एकलव्य मॉडल रेजीडेन्सियल क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

शहडोल. नगर के गांधी स्टेडियम व विचारपुर क्रीड़ा परिसर में आयोजित दो दिवसीय जोन स्तरीय ईएमआरएस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के साथ ही खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल व शतरंज प्रतियोगिताओं में 8 जिलों की टीमो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों की टीम अब राज्य स्तरीय ईएमआरएस प्रतियोगिता में भाग लेगी। शुक्रवार को विचारपुर क्रीड़ा परिसर में अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले में टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में 14 व 19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें से खो-खो बालक वर्ग में मैहर ने सीधी को 1 प्वाइंट से व बालिका वर्ग में शहडोल ने मैहर को 8 प्वाइंट से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक डिंडौरी और बालिका में शहडोल विजेता रही। वॉलीबाल में डिंडौरी बालक और बालिका दोनों वर्ग ने बाजी मारी। इसी प्रकार फुटबॉल में शहडोल की बालक और बालिका टीम विजेता रही। इसके अलावा एथलेक्सि की सभी प्रतियोगिताएं नगर के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुईं। इस दो दिवसीय जोन स्तरीय प्रतियोगिता में 8 जिले से लगभग 900 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग शहडोल डॉ ऊषा अजय सिंह एवं सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा के मार्गदर्शन में सहायक नोडल अधिकारी अजय द्विवेदी एवं क्रीड़ी परिसर अधिकारी पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुंई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में 100 कोच, मैनेजर एवं दल प्रबंधक के साथ ही पं शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ आदर्श तिवारी एवं सरमन सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान पीटीआई आरएस सिंह, गणेश सिंह, डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, प्रशांत नामदेव, आरडी सिद्दिकी, अनीता मिश्रा, मंजू ओझा, उपेन्द्र मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, आरके, बीबी कामले, कोच धीरेन्द्र सिंह, अजय सोंधिया, श्रीदेवी स्वामी, मिथलेश मिश्रा, शैलेन्द्र गौतम, शिवम त्रिपाठी, प्रिंस, प्रीती मिश्रा, केके श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा, सूर्यप्रकाश तिवारी, स्वाती वर्मन एवं विश्वविद्यालय शरीरिक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।